ETV Bharat / state

शेखपुरा में पुलिसवालों ने की BSF जवान की पिटाई, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - Sheikhpura aadha road

शेखपुरा के अरियरी थाना पुलिस ने बुधवार को एक बीएसएफ जवान के साथ बदतमीजी की. वहीं, विरोध करने पर पुलिसवालों ने जवान की पिटाई भी की.

Yyy
Gg
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 5:57 PM IST

शेखपुरा: जिले के अरियरी थाना अंतर्गत फरपर गांव में धान की रोपनी करने जा रहे एक बीएसएफ जवान के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया. इसका विरोध करने पर थाना अध्यक्ष और अन्य पुलिस जवानों ने उसकी बेरहमी से पिटाई करते हुए सिर फोड़ दिया.

जवान को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घायल बीएसएफ जवान को स्थानीय लोगों द्वारा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने फरपर गांव के पास ही शेखपुरा-आढ़ा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा. इस दौरान ग्रामीणों ने अरियरी थाना का भी घेराव किया. इस बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि फरपर गांव निवासी अशोक चौहान का पुत्र दीपक चौहान अपने खेत में धान की रोपनी के लिए जा रहा था.

Hhh
घायल बीएसएफ जवान

मास्क को लेकर हुई कहासुनी
ग्रामीणों ने बताया कि अरियरी थानाध्यक्ष कमला प्रसाद अन्य पुलिस जवानों के साथ फरपर मोड़ के समीप वाहन जांच कर रहे थे. इसी दौरान बिना मास्क पहने बीएसएफ के जवान उधर से गुजरे तो थानाध्यक्ष से कहासुनी हो गई. इस दौरान थानाध्यक्ष एवं पुलिस जवान बीएसएफ जवान के साथ गाली-गलौज करने लगे. जिसका विरोध करने पर थाना के छोटा बाबू ने उसके सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया, जिससे बीएसएफ जवान का सिर फट गया.

एसपी ने दिया जांच का आदेश
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आढ़ा-शेखपुरा मुख्य मार्ग को जाम करते हुए थाना का घेराव कर जमकर बवाल काटा, जिसके बाद थानाध्यक्ष के द्वारा बीएसएफ के जवान से माफी मांगने पर लोग शांत हुए और आढ़ा-शेखपुरा मुख्य मार्ग से जाम हटाया. वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी दयाशंकर ने सर्किल इंस्पेक्टर को सम्बन्धित मामला में जांच करने का आदेश दिया है.

शेखपुरा: जिले के अरियरी थाना अंतर्गत फरपर गांव में धान की रोपनी करने जा रहे एक बीएसएफ जवान के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया. इसका विरोध करने पर थाना अध्यक्ष और अन्य पुलिस जवानों ने उसकी बेरहमी से पिटाई करते हुए सिर फोड़ दिया.

जवान को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घायल बीएसएफ जवान को स्थानीय लोगों द्वारा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने फरपर गांव के पास ही शेखपुरा-आढ़ा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा. इस दौरान ग्रामीणों ने अरियरी थाना का भी घेराव किया. इस बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि फरपर गांव निवासी अशोक चौहान का पुत्र दीपक चौहान अपने खेत में धान की रोपनी के लिए जा रहा था.

Hhh
घायल बीएसएफ जवान

मास्क को लेकर हुई कहासुनी
ग्रामीणों ने बताया कि अरियरी थानाध्यक्ष कमला प्रसाद अन्य पुलिस जवानों के साथ फरपर मोड़ के समीप वाहन जांच कर रहे थे. इसी दौरान बिना मास्क पहने बीएसएफ के जवान उधर से गुजरे तो थानाध्यक्ष से कहासुनी हो गई. इस दौरान थानाध्यक्ष एवं पुलिस जवान बीएसएफ जवान के साथ गाली-गलौज करने लगे. जिसका विरोध करने पर थाना के छोटा बाबू ने उसके सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया, जिससे बीएसएफ जवान का सिर फट गया.

एसपी ने दिया जांच का आदेश
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आढ़ा-शेखपुरा मुख्य मार्ग को जाम करते हुए थाना का घेराव कर जमकर बवाल काटा, जिसके बाद थानाध्यक्ष के द्वारा बीएसएफ के जवान से माफी मांगने पर लोग शांत हुए और आढ़ा-शेखपुरा मुख्य मार्ग से जाम हटाया. वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी दयाशंकर ने सर्किल इंस्पेक्टर को सम्बन्धित मामला में जांच करने का आदेश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.