शेखपुरा: सोमवार को शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न इलाकों में ईद का त्योहार मनाया गया. इस दौरान लोगों ने गले लगने की बजाय दिल पर हाथ रखकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. विभिन्न ईदगाहों में ईद-उल-फितर की नमाज सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक लोगों ने अदा की. नमाज के बाद उन्होंने कोरोना से निजात की दुआ मांगी. साथ ही लोगों से अपील की कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.
घरों में अदा की गई नमाज
चेवाड़ा प्रखंड में लोगों ने अपने-अपने घरों में नमाज अदा की. मुस्लिम समाज के लोगों ने लॉक डाउन के कारण जिले में कहीं भी सार्वजनिक रूप से नमाज नहीं अदा की. प्रशासन ने इसके लिए अनुमति नहीं दी थी. माहे रमजान के आखिरी रोजे की शाम को ईद का चांद दिख गया.
सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई
शेखपुरा में भी चांद दिखने के बाद ईद का उल्लास नजर आया. लोगों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी. जामा मस्जिद के मौलाना मिनाहुल्लाह हबीबी ने लोगों से अपील की कि कोरोना महामारी के बीच इस साल निश्चित तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है, लेकिन गले मिलने के बजाय दिल पर हाथ रखकर आप भी ईद मुबारक कह सकते हैं.