शेखपुरा: नगर परिषद अंतर्गत महादेव नगर मोहल्ले में डंपिंग यार्ड बनाने के कारण मोहल्ले वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डंपिंग यार्ड बनाने के कारण पूरे शहर का कूड़े-कचरे को उस जगह पर जमा किया जा रहा है. जिससे निकलने वाले दुर्गंध से मोहल्ले वासी को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
डंपिंग यार्ड में रखे कचरे में आग लगाने के कारण उससे निकलने वाले धुएं से विभिन्न प्रकार की बीमारियों का खतरा बना रहता है. इस डंप में प्रतिदिन नगर परिषद के विभिन्न इलाकों से कूड़ा-कचरा इकट्ठा किया जा रहा है. इसके साथ ही मृत पशुओं को भी डंपिग यार्ड में फेंक दिया जा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों को जीना मुहाल हो चुका है.
कई बार गुहार के बावजूद नहीं हुई सुनवाई
इस परेशानी को लेकर मुहल्ले वासियो ने नगर परिषद के साथ-साथ जिला प्रशासन से भी कई बार गुहार लगाई. लेकिन किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की गई. जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. गौरतलब है कि जिले में प्रथम चरण में ही 28 अक्टूबर को मतदान होना है. जिसके लिए शेखपुरा विधानसभा से कुल 11 प्रत्याशियों के द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, मोहल्ले वासियों ने बताया कि अगर डंपिंग यार्ड को नहीं हटाया गया तो मुहल्लेवासी बिहार विधान सभा चुनाव का वोट बहिष्कार करेंगे.
लगाए पोस्टर, बैनर
बता दें कि लोग मुहल्ले भर में पोस्टर लगाकर वोट बहिष्कार का ऐलान किया है. मोहल्ले वासियों ने बताया कि डंपिंग यार्ड बनाने के कारण मोहल्ले के बच्चों को खेलने और बाहर निकलने में काफी कठिनाई होती है. बच्चे खेलते-खेलते डंपिंग यार्ड की तरफ चले जा रहे हैं. जिससे विभिन्न बीमारियों का भय लगा रहता है. कोरोना के बीच इसके कारण परेशानी और बढ़ी हुई है.