शेखपुराः जिले के करंडे थाना अंतर्गत सिझौड़ी गांव में आस्था और अंधविश्वास की तस्वीर देखने को मिल रही है. राज्य के विभिन्न जिलों में तालाब की खुदाई का काम चल रहा है. इसी क्रम में जिले में खुदाई के दौरान एक प्राचीन खंभा मिला है. जिसके बाद लोगों ने उसकी पूजा शुरू कर दी.
पूजा अर्चना कर रहे लोग
बताया जा रहा है कि खुदाई के दौरान रहस्मयी प्राचीन खंभा मिला. जिसे देखकर लोगों के बीच हलचल मच गई और ग्रमीण इसपर दूध चढ़ाकर पूजा अर्चना करने में लग गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि खुदाई के दौरान जो खंभा मिला है उसके चारों तरफ ईंट लगी हुई है.
मंदिर होने की संभावना
ग्रामीणों ने तालाब की गहराई तक खुदाई शुरू कर दी है. उनका मानना है कि गहराई तक खुदाई करने पर वहां कोई मंदिर हो सकता है. अब यह तो खुदाई के बाद ही पता चलेगा कि यह लोगों की आस्था है या फिर कोई अंधविश्वास है.