ETV Bharat / state

दहेज में नहीं मिले 10 लाख तो पत्नी के हाथ-पैर बांधकर दांत से काटा, फिर फंदे पर लटकाया - शेखपुरा में पत्नी की हत्या

शेखपुरा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या (Murder For Dowry In Sheikhpura) कारने का मामला सामने आया है. जहां 10 लाख नहीं देने पर मैनेजर पति ने पहले जगह-जगह विवाहिता को दांत से काटा, फिर फंदे से लटका दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

शेखपुरा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या
शेखपुरा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 5:11 PM IST

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में पत्नी की हत्या (Murder of Married Woman in Shiekhpura) का मामला सामने आया है. जहां दहेज देने के बावजूद 10 लाख रुपए नकदी नहीं देने पर मैनेजर पति नरभक्षी बन गया. आरोपी पति ने पहले विवाहिता के हाथ-पैर बांध दिए उसके बाद उसे जगह-जगह दांत से काटा और बेरहमी से पिटाई की. जब वह अधमरी हो गई तो उसे फंदे पर लटका दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद मैनेजर पति ने खुद ही स्थानीय थाना और विवाहिता के परिजनों को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना दी.

ये भी पढ़ें- दूसरी महिला के साथ पति के अवैध संबंध पर पत्नी ने जताया ऐतराज, तो महिला की पीट-पीटकर हत्या

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में विवाहिता के परिजन पहुंचे और उनकी शिकायत पर पुलिस ने मैनेजर पति को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में विवाहिता के पिता और अरियरी प्रखंड अंतर्गत सनैया गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि 9 माह पहले उनकी बेटी का मुंगेर जिले के माधोपुर निवासी विवेक कुमार के साथ विवाह हुआ था.

विवेक कुमार गुजरात में भावनगर जिले के महुआ तहसील में एसबीआई में असिस्टेंट मैनेजर है. जिसका अफेयर एक स्थानीय एएनएम से चल रहा था. शादी के बाद से ही नवविवाहिता पति के गलत आचरण का विरोध करने लगी, जिसके बाद वह अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. इसी क्रम में उसने अपनी पत्नी को उसके मायके भेज दिया और कहा कि जब तक तुम्हारे पिता 10 लाख रुपए नहीं देंगे, तब तक तुमको नहीं रखेंगे. जिसको लेकर दोनों के बीच समझौता भी हुआ था और 7 फरवरी को लड़की के पिता ने एक लाख रुपए उसके खाता पर भेज दिया.

इस दौरान 15 दिन पहले विवेक ससुराल आया और अपनी पत्नी और उसके परिजनों को विश्वास में लेकर अपने साथ गुजरात लेकर चला गया. जहां उसकी बेरहमी से हत्या (Murder in Sheikhpura) कर दी. विवाहिता के पिता के बयान पर गुजरात पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, डॉक्टर संतोष कुमार शेखपुरा प्रशासन से स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- शादी के कुछ दिन बाद बेवफा पति ने की दूसरी शादी, पहली बीवी मांग रही इंसाफ, पति दोनों को रखने को तैयार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में पत्नी की हत्या (Murder of Married Woman in Shiekhpura) का मामला सामने आया है. जहां दहेज देने के बावजूद 10 लाख रुपए नकदी नहीं देने पर मैनेजर पति नरभक्षी बन गया. आरोपी पति ने पहले विवाहिता के हाथ-पैर बांध दिए उसके बाद उसे जगह-जगह दांत से काटा और बेरहमी से पिटाई की. जब वह अधमरी हो गई तो उसे फंदे पर लटका दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद मैनेजर पति ने खुद ही स्थानीय थाना और विवाहिता के परिजनों को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना दी.

ये भी पढ़ें- दूसरी महिला के साथ पति के अवैध संबंध पर पत्नी ने जताया ऐतराज, तो महिला की पीट-पीटकर हत्या

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में विवाहिता के परिजन पहुंचे और उनकी शिकायत पर पुलिस ने मैनेजर पति को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में विवाहिता के पिता और अरियरी प्रखंड अंतर्गत सनैया गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि 9 माह पहले उनकी बेटी का मुंगेर जिले के माधोपुर निवासी विवेक कुमार के साथ विवाह हुआ था.

विवेक कुमार गुजरात में भावनगर जिले के महुआ तहसील में एसबीआई में असिस्टेंट मैनेजर है. जिसका अफेयर एक स्थानीय एएनएम से चल रहा था. शादी के बाद से ही नवविवाहिता पति के गलत आचरण का विरोध करने लगी, जिसके बाद वह अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. इसी क्रम में उसने अपनी पत्नी को उसके मायके भेज दिया और कहा कि जब तक तुम्हारे पिता 10 लाख रुपए नहीं देंगे, तब तक तुमको नहीं रखेंगे. जिसको लेकर दोनों के बीच समझौता भी हुआ था और 7 फरवरी को लड़की के पिता ने एक लाख रुपए उसके खाता पर भेज दिया.

इस दौरान 15 दिन पहले विवेक ससुराल आया और अपनी पत्नी और उसके परिजनों को विश्वास में लेकर अपने साथ गुजरात लेकर चला गया. जहां उसकी बेरहमी से हत्या (Murder in Sheikhpura) कर दी. विवाहिता के पिता के बयान पर गुजरात पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, डॉक्टर संतोष कुमार शेखपुरा प्रशासन से स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- शादी के कुछ दिन बाद बेवफा पति ने की दूसरी शादी, पहली बीवी मांग रही इंसाफ, पति दोनों को रखने को तैयार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 24, 2022, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.