ETV Bharat / state

शेखपुरा: छठ के गीत से भक्तिमय हुआ माहौल, व्रतियों के बीच साड़ी का किया गया वितरण - नगर पार्षद ने साड़ी का वितरण किया

जिले में छठ पूजा के त्योहार को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं लोक आस्था के इस महापर्व पर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-8 के पार्षद ने 100 छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया.

author img

By

Published : Nov 20, 2020, 1:47 PM IST

शेखपुरा: लोक आस्था के महापर्व को लेकर छठ घाट की सफाई के साथ-साथ अन्य प्रकार की तैयारियां पूरी हो गई है. छठ गीत से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. वहीं कोरोना संक्रमण के बीच हो रहे छठ पूजा को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं देखने को मिल रही है. जिले में कोरोना पर आस्था भारी पड़ रहा है.

घाटों की साफ-सफाई
छठ पूजा को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में घाट की साफ-सफाई हो गई है. इसके साथ ही व्रतियों के बीच फल, दउरा और सूप के वितरण में कई स्वयंसेवी संस्थाएं आगे बढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. वहीं गोल्ड हाउस के संचालक नरेश कुमार ने 150 से अधिक छठ व्रतियों के बीच फल और सूप का वितरण किया. उन्होंने बताया कि इस पर्व से सामाजिक समरसता का संदेश मिलता है. सारे भेदभाव भुलाकर लोग एक साथ घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं. यह शुद्धता और स्वच्छता का प्रतिक का पर्व है. इस दौरान एटेक्स कंप्यूटर सेंटर के संचालक मनीष कुमार भी उपस्थित रहे.

घाट का जायजा लेते हुए लोग.
घाट का जायजा लेते हुए लोग.

लोजपा नेता ने अरघौती छठ घाट का लिया जायजा
लोजपा के पूर्व प्रत्याशी सह शेखपुरा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने गुरुवार को छठ घाट का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने चेवाड़ा प्रखंड के अंतर्गत अरघौती छठ घाट पहुंचकर तैयारियों को देखा. जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने बताया कि घाट पर छठ व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसे लेकर छठ घाट का जायजा लिया गया है. वहीं साफ-सफाई और छठ घाट पर अन्य व्यवस्था को लेकर चेवाड़ा के स्थानीय अधिकारी से भी बात की गई है.

ये भी पढ़ें: छठ महापर्व के तीसरा दिन, मइया को चढ़ने वाले ठेकुआ बनाने की विधि

पार्षद ने 100 छठ व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-8 के पार्षद पुरुषोत्तम उर्फ राजा कुमार ने 100 छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया. पार्षद पुरुषोत्तम कुमार उर्फ राजा ने बताया कि बुधवार से नहाय खाय के चार दिवसीय महापर्व शुरू हो गया है. वहीं गुरुवार को जिले भर में खरना का प्रसाद बनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि छठ में हर वर्ग के लोग इस पर्व में सेवा भाव के साथ कार्य करते है. इसे लेकर गोला पर रोड में छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया गया, जिसमें विशाल, विक्की, दीपक, बाबा सहित अन्य लोग ने बहुत सहयोग किया.

शेखपुरा: लोक आस्था के महापर्व को लेकर छठ घाट की सफाई के साथ-साथ अन्य प्रकार की तैयारियां पूरी हो गई है. छठ गीत से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. वहीं कोरोना संक्रमण के बीच हो रहे छठ पूजा को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं देखने को मिल रही है. जिले में कोरोना पर आस्था भारी पड़ रहा है.

घाटों की साफ-सफाई
छठ पूजा को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में घाट की साफ-सफाई हो गई है. इसके साथ ही व्रतियों के बीच फल, दउरा और सूप के वितरण में कई स्वयंसेवी संस्थाएं आगे बढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. वहीं गोल्ड हाउस के संचालक नरेश कुमार ने 150 से अधिक छठ व्रतियों के बीच फल और सूप का वितरण किया. उन्होंने बताया कि इस पर्व से सामाजिक समरसता का संदेश मिलता है. सारे भेदभाव भुलाकर लोग एक साथ घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं. यह शुद्धता और स्वच्छता का प्रतिक का पर्व है. इस दौरान एटेक्स कंप्यूटर सेंटर के संचालक मनीष कुमार भी उपस्थित रहे.

घाट का जायजा लेते हुए लोग.
घाट का जायजा लेते हुए लोग.

लोजपा नेता ने अरघौती छठ घाट का लिया जायजा
लोजपा के पूर्व प्रत्याशी सह शेखपुरा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने गुरुवार को छठ घाट का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने चेवाड़ा प्रखंड के अंतर्गत अरघौती छठ घाट पहुंचकर तैयारियों को देखा. जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने बताया कि घाट पर छठ व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसे लेकर छठ घाट का जायजा लिया गया है. वहीं साफ-सफाई और छठ घाट पर अन्य व्यवस्था को लेकर चेवाड़ा के स्थानीय अधिकारी से भी बात की गई है.

ये भी पढ़ें: छठ महापर्व के तीसरा दिन, मइया को चढ़ने वाले ठेकुआ बनाने की विधि

पार्षद ने 100 छठ व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-8 के पार्षद पुरुषोत्तम उर्फ राजा कुमार ने 100 छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया. पार्षद पुरुषोत्तम कुमार उर्फ राजा ने बताया कि बुधवार से नहाय खाय के चार दिवसीय महापर्व शुरू हो गया है. वहीं गुरुवार को जिले भर में खरना का प्रसाद बनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि छठ में हर वर्ग के लोग इस पर्व में सेवा भाव के साथ कार्य करते है. इसे लेकर गोला पर रोड में छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया गया, जिसमें विशाल, विक्की, दीपक, बाबा सहित अन्य लोग ने बहुत सहयोग किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.