ETV Bharat / state

शेखपुरा: बच्चा चोरी मामले में राजनीति गरमाई, चिराग पासवान ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग - जमुई सांसद चिराग पासवान

शेखपुरा के सदर अस्पताल से बच्चा चोरी होने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, इसके बाद से इस मामले में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है. जिसको लेकर जमुई सांसद ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

Jamui MP Chirag Paswan
जमुई सांसद चिराग पासवान
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 4:38 PM IST

शेखपुरा: जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के ढुलमुल रवैये के कारण 16 अगस्त को सदर अस्पताल से नवजात शिशु के चोरी का मामला सामने आया था. वहीं, इस मामले में अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है. बदहाल व्यवस्था की वजह से नाराज राजनीतिक दलों ने जिले के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

उच्च स्तरीय जांच की मांग
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने इस मामले डीएम और सिविल सर्जन को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. जारी पत्र में चिराग पासवान ने कहा कि शेखपुरा के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी. जिसके अलोक में सांसद ने कहा कि डीएम और मुख्य चिकित्सा अधिकारी जल्द से जल्द नवजात शिशु की बरामदगी करें. इसके साथ ही घटना में शामिल आरोपियों पर कार्रवाई कर पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने को कहा है.

सीसीटीवी बंद पाए गए
जमुई सांसद ने कहा कि जिलाध्यक्ष की ओर से बच्चा चोरी के मामले में जांच के बाद सदर अस्पताल में सुरक्षा को लेकर लगाये गए सभी सीसीटीवी बंद पाए गए थे. जिसमें घटना की फुटेज का रिकॉर्ड नहीं हो सका है. इस मामले को लेकर जिला राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शंका जताते हुए कहा कि इस कार्य में अस्पताल कर्मियों की अहम भूमिका है.

शेखपुरा: जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के ढुलमुल रवैये के कारण 16 अगस्त को सदर अस्पताल से नवजात शिशु के चोरी का मामला सामने आया था. वहीं, इस मामले में अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है. बदहाल व्यवस्था की वजह से नाराज राजनीतिक दलों ने जिले के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

उच्च स्तरीय जांच की मांग
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने इस मामले डीएम और सिविल सर्जन को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. जारी पत्र में चिराग पासवान ने कहा कि शेखपुरा के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी. जिसके अलोक में सांसद ने कहा कि डीएम और मुख्य चिकित्सा अधिकारी जल्द से जल्द नवजात शिशु की बरामदगी करें. इसके साथ ही घटना में शामिल आरोपियों पर कार्रवाई कर पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने को कहा है.

सीसीटीवी बंद पाए गए
जमुई सांसद ने कहा कि जिलाध्यक्ष की ओर से बच्चा चोरी के मामले में जांच के बाद सदर अस्पताल में सुरक्षा को लेकर लगाये गए सभी सीसीटीवी बंद पाए गए थे. जिसमें घटना की फुटेज का रिकॉर्ड नहीं हो सका है. इस मामले को लेकर जिला राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शंका जताते हुए कहा कि इस कार्य में अस्पताल कर्मियों की अहम भूमिका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.