ETV Bharat / state

Sheikhpura News: पानी भरे गड्ढे में डूबने से बुजुर्ग की मौत, काली पूजा मेला घूमकर जा रहे थे घर

Death Due To Drowning In Sheikhpura:शेखपुरा में काली पूजा मेला देखकर घर जा रहे बुजुर्ग की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. घटना बरबीघा थाना क्षेत्र के पिंजड़ी गांव की है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पढ़ें पूरी खबर.

शेखपुरा में डूबने से मौत
शेखपुरा में डूबने से मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2023, 10:18 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 10:59 PM IST

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंजड़ी गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक बुजुर्ग की पहचान पिजड़ी गांव निवासी ईश्वर साव के रूप में की गई है. मृतक बुजुर्ग अपने गांव के बगल के गांव में लगे मेला देखकर वापस लौट रहा था तभी हादसा हो गया. सूचना पर बरबीघा थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

"काली पूजा मेला देखकर घर जा रहे थे. तभी पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. जिला प्रशासन उचित मुआवजा दे."-कुमुद साव, मृतक का पुत्र

शेखपुरा में डूबने से मौत: घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उनके गांव के बगल में काली पूजा को लेकर भव्य मेला का आयोजन किया गया था. बुजुर्ग भी उसी गांव में मेला देखने गए हुए थे. वापस लौटने के क्रम में यह घटना घटित हो गई. सुबह तक जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जिसके बाद एक ग्रामीण ने उनके शव को पानी के गड्ढे में उपलाता हुआ पाया.

लोगों की जुटी भीड़: घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई. बताया जाता है कि एक वर्ष पहले उसके पुत्र की भी मछली पकड़ने के दौरान डूबने से मौत हो चुकी है. घटना के बाद स्थानीय मुखिया पूजा कुमारी ने आश्रितों को दाह संस्कार के लिए 3 हजार रुपये की राशि कबीर अंत्येष्टि के तहत उपलब्ध कराई है. वहीं मृतक के छोटे पुत्र कुमुद सवा ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है.

"मृतक बुजुर्ग दूसरों के घरों को पेंट करने का काम करता था. इसी से उसके घर का भरण पोषण होता था. फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. एक यूडी केस स्थानीय थाने में दर्ज की गई है." -सुनील दत्त,थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

ननिहाल छठ मनाने आये बालक की डूबने से मौत, अर्घ्य देने के बाद नहाने लगा था पोखर में

शेखपुरा में डूबने से 20 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंजड़ी गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक बुजुर्ग की पहचान पिजड़ी गांव निवासी ईश्वर साव के रूप में की गई है. मृतक बुजुर्ग अपने गांव के बगल के गांव में लगे मेला देखकर वापस लौट रहा था तभी हादसा हो गया. सूचना पर बरबीघा थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

"काली पूजा मेला देखकर घर जा रहे थे. तभी पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. जिला प्रशासन उचित मुआवजा दे."-कुमुद साव, मृतक का पुत्र

शेखपुरा में डूबने से मौत: घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उनके गांव के बगल में काली पूजा को लेकर भव्य मेला का आयोजन किया गया था. बुजुर्ग भी उसी गांव में मेला देखने गए हुए थे. वापस लौटने के क्रम में यह घटना घटित हो गई. सुबह तक जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जिसके बाद एक ग्रामीण ने उनके शव को पानी के गड्ढे में उपलाता हुआ पाया.

लोगों की जुटी भीड़: घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई. बताया जाता है कि एक वर्ष पहले उसके पुत्र की भी मछली पकड़ने के दौरान डूबने से मौत हो चुकी है. घटना के बाद स्थानीय मुखिया पूजा कुमारी ने आश्रितों को दाह संस्कार के लिए 3 हजार रुपये की राशि कबीर अंत्येष्टि के तहत उपलब्ध कराई है. वहीं मृतक के छोटे पुत्र कुमुद सवा ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है.

"मृतक बुजुर्ग दूसरों के घरों को पेंट करने का काम करता था. इसी से उसके घर का भरण पोषण होता था. फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. एक यूडी केस स्थानीय थाने में दर्ज की गई है." -सुनील दत्त,थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

ननिहाल छठ मनाने आये बालक की डूबने से मौत, अर्घ्य देने के बाद नहाने लगा था पोखर में

शेखपुरा में डूबने से 20 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Last Updated : Nov 14, 2023, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.