ETV Bharat / state

शेखपुरा में दुकानदारों के लिए DM ने जारी किये नए आदेश, रविवार को बंद रहेंगी सभी दुकानें

author img

By

Published : Aug 22, 2020, 4:08 PM IST

शेखपुरा में डीएम इनायत खान ने रविवार से नया आदेश जारी कर दुकानदारों को बड़ी राहत दे दी है. नए आदेश के अनुसार गैर जरूरी से संबंधित प्रतिष्ठान, दुकान संबंधित सोमवार से शनिवार दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होंगी.

Corona's havoc continues
कोरोना का कहर जारी

शेखपुरा: देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिससे निपटने के लिए सरकार और जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, डीएम ने आनन-फानन में जिले में दुकान खुलने के संबंध में आदेश जारी किया. डीएम इनायत खान ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में कंटेनमेंट जोन से बाहर की दुकानों को खोलने और अन्य गतिविधियों के संचालन के लिए पहले से जारी आदेश में संशोधन करते हुए नया आदेश जारी किया गया है.

दुकानदारों के लिए नया आदेश जारी
आदेश में दुकानदार मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस बनाते हुए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक दुकान संचालित करेंगे. आदेशों का पालन करने के लिए अनुमंडल अधिकारी को जिला नोडल अधिकारी और सभी बीडीओ को अपने-अपने प्रखंड का नोडल अधिकारी बनाया गया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक अपने स्तर से सभी निर्देशों के अनुपालन करने के लिए सभी पुलिस अधिकारी और थानाध्यक्ष को अपने स्तर से आदेश निर्गत करेंगे.

नए आदेश में रविवार को जिले के सभी दुकानें बंद रहेंगी. जिसमें सब्जी, मीट और मछली की दुकानें सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही संचालित होगी. जबकि गैर जरूरी से संबंधित प्रतिष्ठान, दुकान संबंधित सोमवार से शनिवार दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होंगी. दवा दुकान, अस्पताल, नर्सिंग होम और अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकान सामाजिक दूरी बनाते हुए 24 घंटे संचालित रहेंगी. इसके अलावा सभी प्रकार की दुकानें रविवार को बंद रहेगी.

जागरूकता प्रचार-प्रसार में आई कमी
जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार में लगातार तेजी आ रही है. जिसकी वजह से जिले वासियों में हड़कंप मचा हुआ है. जब से कोरोना वायरस की जांच में तेजी आई है. उस दौरान से जिले में पॉजिटिव मामले की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 22 दिनों की बात करें तो जिले में पॉजिटिव मरीजों का संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. एसीएमओ डॉ. कृष्ण मुरारी प्रसाद के अनुसार 1 अगस्त से पहले जिले में पाॅजिटिव मरीज मिलने की संख्या काफी कम थी.

वहीं, अब हर दिन दर्जनों लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इसके बावजूद लोगों की ओर से कोरोना वायरस को लेकर घोर लापरवाही बरती जा रही है. लोग खुलेआम बिना मास्क के सड़कों पर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को भी बाजार में खरीदारी को लेकर भारी भीड़ उत्पन्न रही. जिससे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रहा.

शेखपुरा: देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिससे निपटने के लिए सरकार और जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, डीएम ने आनन-फानन में जिले में दुकान खुलने के संबंध में आदेश जारी किया. डीएम इनायत खान ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में कंटेनमेंट जोन से बाहर की दुकानों को खोलने और अन्य गतिविधियों के संचालन के लिए पहले से जारी आदेश में संशोधन करते हुए नया आदेश जारी किया गया है.

दुकानदारों के लिए नया आदेश जारी
आदेश में दुकानदार मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस बनाते हुए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक दुकान संचालित करेंगे. आदेशों का पालन करने के लिए अनुमंडल अधिकारी को जिला नोडल अधिकारी और सभी बीडीओ को अपने-अपने प्रखंड का नोडल अधिकारी बनाया गया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक अपने स्तर से सभी निर्देशों के अनुपालन करने के लिए सभी पुलिस अधिकारी और थानाध्यक्ष को अपने स्तर से आदेश निर्गत करेंगे.

नए आदेश में रविवार को जिले के सभी दुकानें बंद रहेंगी. जिसमें सब्जी, मीट और मछली की दुकानें सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही संचालित होगी. जबकि गैर जरूरी से संबंधित प्रतिष्ठान, दुकान संबंधित सोमवार से शनिवार दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होंगी. दवा दुकान, अस्पताल, नर्सिंग होम और अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकान सामाजिक दूरी बनाते हुए 24 घंटे संचालित रहेंगी. इसके अलावा सभी प्रकार की दुकानें रविवार को बंद रहेगी.

जागरूकता प्रचार-प्रसार में आई कमी
जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार में लगातार तेजी आ रही है. जिसकी वजह से जिले वासियों में हड़कंप मचा हुआ है. जब से कोरोना वायरस की जांच में तेजी आई है. उस दौरान से जिले में पॉजिटिव मामले की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 22 दिनों की बात करें तो जिले में पॉजिटिव मरीजों का संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. एसीएमओ डॉ. कृष्ण मुरारी प्रसाद के अनुसार 1 अगस्त से पहले जिले में पाॅजिटिव मरीज मिलने की संख्या काफी कम थी.

वहीं, अब हर दिन दर्जनों लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इसके बावजूद लोगों की ओर से कोरोना वायरस को लेकर घोर लापरवाही बरती जा रही है. लोग खुलेआम बिना मास्क के सड़कों पर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को भी बाजार में खरीदारी को लेकर भारी भीड़ उत्पन्न रही. जिससे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.