ETV Bharat / state

शेखपुरा: क्राइम मीटिंग कर जनवरी माह की रिपोर्ट का SP ने किया समीक्षा, सरस्वती पूजा को लेकर जारी किया निर्देश

अपराध रिपोर्ट की समीक्षा बैठक में एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने सरस्वती पूजा के त्योहार को लेकर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश जारी किया.

क्राइम बैठक
क्राइम बैठक
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 12:28 PM IST

शेखपुरा: एसपी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन कर अपराध रिपोर्ट की समीक्षा की गई. एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर जनवरी माह की अपराध रिपोर्ट की समीक्षा की. समीक्षा में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थानाध्यक्षों को कई आवश्यक निर्देश भी दिया गया.

पिछले महीने की समीक्षा रिपोर्ट बेहतर
बैठक में एसपी ने बताया कि जनवरी माह की समीक्षा रिपोर्ट में कुर्की जब्ती सहित पुराने मामलों का निपटारा आदि की समीक्षा है. तत्पश्चात सभी थानाध्यक्षों को फरवरी माह में किए जाने वाले कार्यों का लक्ष्य दिया गया है. साथ ही थानाध्यक्षों को कई सालों से लंबित पड़े मामलों को जल्द से जल्द निपटारा कर इसकी सूचना कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले महीने की समीक्षा रिपोर्ट में सभी थानों का कार्य बेहतर पाया गया है.

इसे भी पढ़ें: PMCH होगा वर्ल्ड क्लास, CM नीतीश कुमार ने नए भवन का किया शिलान्यास

शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर निर्देश
16 फरवरी को जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों पर धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाएगा. जिसे लेकर सभी थानाध्यक्षों को एसपी ने शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने के विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया है. एसपी ने कहा कि सरस्वती पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. साथ ही सभी अधिकारियों को लाइसेंस की शर्तों का पालन कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं बिना लाइसेंस के पूजा आयोजित करने की स्थिति में यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पूजा पंडालों में खुला बिजली का तार नहीं होना चाहिए. साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन जरूर होना चाहिए.

बैंकर्स ने एसपी से मांगा सहयोग
जिले में आए दिन बढ़ते साइबर क्राइम और बैंक में लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर बैंकर्स ने एसपी से सहयोग मांगा है. जिस पर एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि साइबर क्राइम और बैंकों में लूटपाट की घटना को रोकने के लिए सभी बैंकों का सहयोग होना जरूरी है. इसके साथ ही सभी बैंकर्स को अलर्ट रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा के किसी व्यक्ति पर संदेह होने पर तुरंत इसकी सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराए. जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. साइबर क्राइम पर नियंत्रण करने को लेकर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है. वहीं साइबर क्राइम को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है.

शेखपुरा: एसपी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन कर अपराध रिपोर्ट की समीक्षा की गई. एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर जनवरी माह की अपराध रिपोर्ट की समीक्षा की. समीक्षा में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थानाध्यक्षों को कई आवश्यक निर्देश भी दिया गया.

पिछले महीने की समीक्षा रिपोर्ट बेहतर
बैठक में एसपी ने बताया कि जनवरी माह की समीक्षा रिपोर्ट में कुर्की जब्ती सहित पुराने मामलों का निपटारा आदि की समीक्षा है. तत्पश्चात सभी थानाध्यक्षों को फरवरी माह में किए जाने वाले कार्यों का लक्ष्य दिया गया है. साथ ही थानाध्यक्षों को कई सालों से लंबित पड़े मामलों को जल्द से जल्द निपटारा कर इसकी सूचना कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले महीने की समीक्षा रिपोर्ट में सभी थानों का कार्य बेहतर पाया गया है.

इसे भी पढ़ें: PMCH होगा वर्ल्ड क्लास, CM नीतीश कुमार ने नए भवन का किया शिलान्यास

शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर निर्देश
16 फरवरी को जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों पर धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाएगा. जिसे लेकर सभी थानाध्यक्षों को एसपी ने शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने के विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया है. एसपी ने कहा कि सरस्वती पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. साथ ही सभी अधिकारियों को लाइसेंस की शर्तों का पालन कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं बिना लाइसेंस के पूजा आयोजित करने की स्थिति में यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पूजा पंडालों में खुला बिजली का तार नहीं होना चाहिए. साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन जरूर होना चाहिए.

बैंकर्स ने एसपी से मांगा सहयोग
जिले में आए दिन बढ़ते साइबर क्राइम और बैंक में लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर बैंकर्स ने एसपी से सहयोग मांगा है. जिस पर एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि साइबर क्राइम और बैंकों में लूटपाट की घटना को रोकने के लिए सभी बैंकों का सहयोग होना जरूरी है. इसके साथ ही सभी बैंकर्स को अलर्ट रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा के किसी व्यक्ति पर संदेह होने पर तुरंत इसकी सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराए. जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. साइबर क्राइम पर नियंत्रण करने को लेकर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है. वहीं साइबर क्राइम को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.