शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में पेट्रोल पंप से लूट की घटना सामने आई है. घटना शेखपुरा-लखीसराय मुख्य मार्ग के नीरपुर गांव के समीप भारत पेट्रोलियम की बतायी जा रही है. मालती ऑटो मोबाइल पेट्रोल पंप से हथियार के बल पर बदमाशों ने 2.50 लाख रुपए की लूट की गई है. 24 घंटे के अंदर तीसरी बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है.
पेट्रोल लेने के बहाने लूटः घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पंप पर तैनात कर्मी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की रात करीब 11.30 बजे पेट्रोल पंप पर दो बाइक से 7 लोग पहुंचे थे. पेट्रोल लेने के लिए कार्यालय का दरवाजा खटखटाया. जैसे ही कर्मियों ने पेट्रोल देने के लिए कार्यालय का गेट खोल दोनों हथियार के साथ अंदर घुस गए. इसके अलावा पांच अन्य बदमाश भी अंदर घुस गए.
लूट के दौरान कर्मियों से मारपीटः कार्यालय में घुसने के बाद कर्मियों के साथ मारपीट की गई. इस दौरान एक कर्मी के जेब में रखे लगभग 2 लाख और काउंटर में रखे 50 हजार रुपये से ज्यादा नगद लेकर फरार हो गए. जिस समय घटना घटित हुई उस समय कार्यालय में तीन कर्मी वीरेंद्र कुमार, राहुल कुमार और अनुज कुमार मौजूद थे. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
"2 बाइक से 7 लोग आया था. पेट्रोल मांगने के लिए दरवाजा खटखटाया. जब हम दरवाजा खोलकर निकले तो हथियार सटा दिया. इसके बाद मेरे जेब से और काउंटर से रुपए लेकर फरार हो गए. करीब ढाई से तीन लाख रुपए की लूट हुई है." -वीरेंद्र कुमार, पंप कर्मी
छानबीन में जुटी पुलिसः कर्मियों ने घटना के बाद तुरंत इसकी सूचना डायल 112 को दी. इसके बाद टाउन थाना पुलिस और डायल 112 की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. इसके बाद अगले सुबह शेखपुरा टाउन थाने के पुलिस अधिकारी पहुंचे और सीसीटीवी खंगालना शुरू किया. सभी बदमाश इस लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सिरासी की ओर फरार हो गए.
घर में घुसकर लूटपाटः एक अन्य घर में भी घुसकर लूटपाट को अंजाम दिया गया है. घटना नगर परिषद क्षेत्र के मड़पासोना मोहल्ले में स्थित दुर्गा स्थान गली की है. मंगलवार को दिन के 12 बजे के लगभग एक घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया. गृह मालिक और आंगनबाड़ी सेविका अनीता कुमारी ने बताया कि घर में आलमीरा तोड़कर सोने का मंगलसूत्र, झुमका, चेन व अन्य कीमती सामान लूट लिए.
5 लख रुपए की संपत्ति लूटीः पीड़िता के अनुसार इस घटना में लगभग 5 लख रुपए की संपत्ति को लूट की गई है. घर में सो रहे गृह मालिक के नाती सोनू कुमार से बदमाश की हाथापाई हुई. जिसके बाद उसे मारपीट कर बदमाश मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े लूट की घटनाओं से जिले के लोगों में दहशत का माहौल है.
24 घंटे के अंदर तीन लूटः बरबीघा में माइक्रोफाइनेंस आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक से 2 करोड़ के सोने और 2 लाख नगद लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया. घटना के बाद शेखपुरा के SP कार्तिकेय शर्मा और मुंगेर DIG संजय कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की थी. कुछ घंटे बाद देर रात्रि में पेट्रोल पंप से ढाई लाख रुपए की लूट हुई. अगले सुबह दिनदहाड़े नगर परिषद शेखपुरा के मड़पासोना दुर्गा स्थान गली में एक घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया.
यह भी पढ़ेंः