शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा में कड़ाके की ठंड जारी है, इसको देखते हुए नगर परिषद शेखपुरा के द्वारा 20 प्रमुख स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. इसकी जानकारी देते हुए नगर परिषद के प्रधान लिपिक रंजीत कुमार ने बताया कि ''मुख्य रूप से चांदनी चौक, VIP रोड, कटरा चौक, सब्जी मंडी, पटेल चौक, गिरिहिंडा चौक, स्टेशन रोड, बुधौली बाजार सहित कुछ अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है.''
ठंड बढ़ने से अलाव के इंतजाम : उन्होंने कहा है कि आवश्यकता पड़ने पर कुछ अन्य जगहों पर भी अलाव की व्यवस्था की जाएगी. शाम को सूरज ढलने के बाद नगर परिषद के द्वारा विभिन्न जगहों पर अलाव की व्यवस्था कर दी जा रही है. सुबह-शाम इन जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके. वहीं जिले में लगातार जारी कोहरे और कनकनी ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है.
रैन बसेरा में बेसहारा लोगों के लिए व्यवस्था : जानकारी देते हुए रैंन बसेरा की संचालीका किरण देवी ने बताया कि प्रतिदिन 10 लोग रैंन बसेरा में आकर ठहर रहे हैं. उन सभी को तकिया, कंबल, मच्छरदानी एवं गर्म पानी दिया जा रहा है. इसके साथ ही 25 से लेकर 35 रुपये प्लेट के हिसाब से खाना भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इस दौरान रेन बसेरा में मौजूद पटना के रजनीश कुमार और सारण के विकास कुमार ने बताया कि यह रैन बसेरा उनके लिए वरदान साबित हो रहा है.
''हम लोग यहां डाइट में प्रशिक्षु हैं और पढ़ाई करते हैं. पैसे की तंगी के कारण छात्रावास में नहीं रह सकते, इसलिए इस रेन बसेरा में रहकर ही पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में यहां सही समय पर खाना और रहने की उचित व्यवस्था मिल गई है. जिस वजह से उनको काफी राहत हो रही है.''- प्रशिक्षु
नगर के 33 वार्डों में जल्द होगा कंबल का वितरण : शेखपुरा नगर परिषद के द्वारा कुल 33 वार्डों में जल्द कंबल का वितरण किया जाएगा. हर वार्ड में 35-35 कंबल का वितरण किया जाना है. इसके लिए कंबल की खरीद की मंजूरी दे दी गई है. खास तौर पर विभिन्न मोहल्ले के गरीब एवं असहाय लोगों के बीच वार्ड कमिश्नर के माध्यम से कंबल का वितरण किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर और कंबल की खरीद की जाएगी. ठंड में किसी की जान ना जाए इसके लिए जिला प्रशासन भी अपनी तरफ से कई तरीके के अभियान चला रही है. वहीं अब रोटरी क्लब और अन्य समाज सेवियों के द्वारा भी कंबल का बांटने का काम शुरू कर दिया गया है.