ETV Bharat / state

शेखपुरा: कथित वायरल ऑडियो पर बवाल, आक्रोशित लोगों ने फूंका बीजेपी नेता का पुतला - जिलाध्यक्ष दारो बिंद

शेखपुरा में एक कथित ऑडियो का मामला अब विवादों के घेरे में आ गया है. जानकारी के मुताबिक इस कथित ऑडियो में भूमिहार समुदाय के प्रति आपत्तिजनक बातें की गई है. जिसके बाद लोगों ने बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोल दिया.

Sheikhpura
Sheikhpura
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 7:51 PM IST

शेखपुरा: जिले के बरबीघा प्रखंड में एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें भूमिहार समाज के लोगों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. लोगों के मुताबिक यह ऑडियो भाजपा जिलाध्यक्ष दारो बिंद और वाणिज्य कर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सतीश विद्यार्थी की है. इसको लेकर गुस्साएं लोगों ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और जिलाध्यक्ष दारो बिंद का पुतला फूंका. सैकड़ों की संख्या में लोग एसकेआर कॉलेज के पास बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोला है. साथ ही जिलाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग की है.

दरअसल, भाजपा जिलाध्यक्ष और वाणिज्य कर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सतीश विद्यार्थी का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस 10 मिनट के कथित ऑडियो में अति पिछड़ा समुदाय से ताल्लुकात रखने वाले दारो बिन्द भूमिहारों को खुलेआम गाली दे रहे हैं. साथ ही उनके जन्म पर सवाल खड़ा करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष करेंगी केस
वहीं, शेखपुरा के भाजपा जिला अध्यक्ष और प्रदेश कार्य समिति सदस्य के एक कथित वायरल ऑडियो के आधार पर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रियंका सिन्हा दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि भाजपा जिला अध्यक्ष दारो बिन्द और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतीश विद्यार्थी की ओर से की गई टिप्पणी काफी अपमान करने वाली है. प्रियंका सिन्हा ने आगे कहा कि इस ऑडियो से उनकी छवि पर खास असर पड़ रहा है

पेश है रिपोर्ट

जिलाध्यक्ष ने ऑडियो को जांच कराने की मांग
इस कथित ऑडियो के संबंध में जब जिलाध्यक्ष दारो बिंद से बात की गई तो उन्होंने ऑडियो को ही फर्जी करार दे दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी आवाज में किसी ने ऑडियो रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया है. अगर ऐसा है तो इस ऑडियो की फॉरेंसिक जांच की जाएगी.

shiekhpura
प्रियंका सिन्हा, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रियंका सिन्हा

राजद ने की ऑडियो की निंदा
वहीं, राजद के प्रदेश महासचिव अनिल शंकर सिन्हा ने जिला मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कथित वायरल ऑडियो की घोर निंदा की. उन्होंने कहा कि जदयू और भाजपा दोनों ही पार्टी के नेताओं के सुर बिगड़ गए हैं. पहले जदयू के एक विधायक ने और अब भाजपा के जिला अध्यक्ष ने अभद्र टिप्पणी करके जता दिया कि दोनों ही पार्टियों के नेताओं में शिष्टाचार खत्म हो चुकी है. राजद के प्रदेश महासचिव ने कहा कि भाजपा पहले हिंदू-मुस्लिम और अब जात-पात की राजनीति कर रही है.

शेखपुरा: जिले के बरबीघा प्रखंड में एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें भूमिहार समाज के लोगों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. लोगों के मुताबिक यह ऑडियो भाजपा जिलाध्यक्ष दारो बिंद और वाणिज्य कर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सतीश विद्यार्थी की है. इसको लेकर गुस्साएं लोगों ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और जिलाध्यक्ष दारो बिंद का पुतला फूंका. सैकड़ों की संख्या में लोग एसकेआर कॉलेज के पास बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोला है. साथ ही जिलाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग की है.

दरअसल, भाजपा जिलाध्यक्ष और वाणिज्य कर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सतीश विद्यार्थी का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस 10 मिनट के कथित ऑडियो में अति पिछड़ा समुदाय से ताल्लुकात रखने वाले दारो बिन्द भूमिहारों को खुलेआम गाली दे रहे हैं. साथ ही उनके जन्म पर सवाल खड़ा करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष करेंगी केस
वहीं, शेखपुरा के भाजपा जिला अध्यक्ष और प्रदेश कार्य समिति सदस्य के एक कथित वायरल ऑडियो के आधार पर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रियंका सिन्हा दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि भाजपा जिला अध्यक्ष दारो बिन्द और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतीश विद्यार्थी की ओर से की गई टिप्पणी काफी अपमान करने वाली है. प्रियंका सिन्हा ने आगे कहा कि इस ऑडियो से उनकी छवि पर खास असर पड़ रहा है

पेश है रिपोर्ट

जिलाध्यक्ष ने ऑडियो को जांच कराने की मांग
इस कथित ऑडियो के संबंध में जब जिलाध्यक्ष दारो बिंद से बात की गई तो उन्होंने ऑडियो को ही फर्जी करार दे दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी आवाज में किसी ने ऑडियो रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया है. अगर ऐसा है तो इस ऑडियो की फॉरेंसिक जांच की जाएगी.

shiekhpura
प्रियंका सिन्हा, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रियंका सिन्हा

राजद ने की ऑडियो की निंदा
वहीं, राजद के प्रदेश महासचिव अनिल शंकर सिन्हा ने जिला मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कथित वायरल ऑडियो की घोर निंदा की. उन्होंने कहा कि जदयू और भाजपा दोनों ही पार्टी के नेताओं के सुर बिगड़ गए हैं. पहले जदयू के एक विधायक ने और अब भाजपा के जिला अध्यक्ष ने अभद्र टिप्पणी करके जता दिया कि दोनों ही पार्टियों के नेताओं में शिष्टाचार खत्म हो चुकी है. राजद के प्रदेश महासचिव ने कहा कि भाजपा पहले हिंदू-मुस्लिम और अब जात-पात की राजनीति कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.