शेखपुरा: जिले के बरबीघा प्रखंड के सर्वा गांव निवासी आर्मी जवान धर्मेंद्र कुमार और जितेंद्र कुमार ने लोजपा नेता की दबंगई से परेशान होकर सोशल मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. इस संबंध में जितेंद्र कुमार और धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मिर्जापुर गांव के पास उनकी 1 एकड़ 31 डिसमिल जमीन है.
उनके जमीन के ठीक बगल में माउर ग्राम निवासी लोजपा नेता डॉ. मधुकर कुमार की भी जमीन है. दोनों भाई सरकारी जॉब में होने के कारण घर पर नहीं रहते हैं. इसी का फायदा उठाकर लोजपा नेता ने उनकी जमीन के कुछ हिस्से को घेरकर वहां पर कंस्ट्रक्शन का कार्य चालू किया है.
लोजपा नेता ने दिखाई दबंगता
जितेंद्र कुमार ने कहा कि जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत लोजपा नेता डॉ. मधुकर से कई बार की गई. लेकिन उन्होंने हर बार दबंगता दिखाई. जिसके बाद धर्मेंद्र कुमार ने अवैध कब्जे पर बनाई गई दीवार को तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन लोजपा नेता ने अपने बॉडीगार्ड और अपने कुछ सहयोगियों के साथ हथियारों से लैस होकर घटनास्थल पर आकर हमला बोल दिया. घटना की सूचना पाकर प्रशासन भी पहुंची. लेकिन प्रशासन के सामने ही डॉ. मधुकर कुमार ने पूर्व बाहुबली सांसद सूरजभान तक पहुंच होने की बात कही.
लोजपा नेता के डर से नहीं की शिकायत
लोजपा नेता ने कहा कि अब इस जमीन को भूल जाओ. अगर इधर आंख उठाकर देखा, तो जिंदा जला देंगे और हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा. धर्मेंद्र कुमार और उसके पिता अभी गांव में ही रहते हैं, जबकि जितेंद्र कुमार ड्यूटी पर तैनात हैं. दबंग लोजपा नेता के डर से उन लोगों ने थाने में भी शिकायत नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि अगर वे प्रशासन से शिकायत करेंगे, तो हो सकता है उन्हें जान से भी हाथ धोना पड़े. इस बाबत लोजपा नेता डॉ. मधुकर ने बताया कि उक्त फौजी की ओर से लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है. हकीकत यह है कि उनके द्वारा ही हमारे जमीन पर कब्जा किया गया है.
नोट- ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.....