ETV Bharat / state

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से शेखपुरा पहुंचे 770 प्रवासी, स्क्रीनिंग के बाद भेजा गया घर - bihar news

रेड जोन से आए 6 श्रमिकों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा गया है, बाकी यात्रियों को मेडिकल जांच के बाद उनके घर भेज दिया गया.

fgfgfgfg
fgfgfgfg
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 10:56 PM IST

शेखपुरा: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया है. वहीं, दूसरे राज्य से प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में स्पेशल ट्रेन से 770 मजूदर सोमवार को अपने गृह जिला पहुंचे.

डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि जिला परिवहन अधिकारी के अनुसार सोमवार की सुबह विशेष श्रमिक ट्रेन 05643 से कुल 383 प्रवासी नागरिक शेखपुरा जंक्शन पर उतरे हैं. इसके अलावा ट्रेन नंबर 05607 से 348 प्रवासी नागरिक उतरे. हालांकि इस ट्रेन का ठहराव जंक्शन पर नहीं था. लेकिन असामाजिक तत्वों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया.

1fgfgf
स्टेशन पर उतरे प्रवासी श्रमिक

यहां के इतने प्रवासी पहुंचे
इसके साथ ही अन्य माध्यम से भी प्रवासी अपने गृह जिला आये हैं. जिसमें कुल प्रवासी व्यक्तियों की संख्या 770 बताई गई है. जिसमें शेखपुरा प्रखंड के 198, अरीयरी प्रखंड के 352, बरबीघा के 60, चेवाड़ा 112, घाटकुसुंबा प्रखंड के 10 और शेखोपुरसराय के 34 व्यक्ति बताये गए हैं. इसमें छह लोग रेड जोन से आये हैं. जबकि 764 व्यक्ति ग्रीन जोन से आये हैं.

मोडिकल जांच के बाद भेजा गया होम क्वॉरेंटाइन
सभी प्रवासियों की प्रखंडों में बने विशेष शिविर में स्क्रीनिंग की गई और मेडिकल जांच किया गया. वहीं, ग्रीन जोन से आने वाले प्रवासी नागरिकों को शपथ पत्र भरवाकर 14 दिनों तक घर में ही क्वॉरेंटाइन का निर्देश दिया गया. इसके अलावा सभी प्रवासी नागरिकों का निबंधन कराया गया और विशेष वाहन से सभी को उनके घरों तक पहुंचाया गया.

शेखपुरा: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया है. वहीं, दूसरे राज्य से प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में स्पेशल ट्रेन से 770 मजूदर सोमवार को अपने गृह जिला पहुंचे.

डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि जिला परिवहन अधिकारी के अनुसार सोमवार की सुबह विशेष श्रमिक ट्रेन 05643 से कुल 383 प्रवासी नागरिक शेखपुरा जंक्शन पर उतरे हैं. इसके अलावा ट्रेन नंबर 05607 से 348 प्रवासी नागरिक उतरे. हालांकि इस ट्रेन का ठहराव जंक्शन पर नहीं था. लेकिन असामाजिक तत्वों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया.

1fgfgf
स्टेशन पर उतरे प्रवासी श्रमिक

यहां के इतने प्रवासी पहुंचे
इसके साथ ही अन्य माध्यम से भी प्रवासी अपने गृह जिला आये हैं. जिसमें कुल प्रवासी व्यक्तियों की संख्या 770 बताई गई है. जिसमें शेखपुरा प्रखंड के 198, अरीयरी प्रखंड के 352, बरबीघा के 60, चेवाड़ा 112, घाटकुसुंबा प्रखंड के 10 और शेखोपुरसराय के 34 व्यक्ति बताये गए हैं. इसमें छह लोग रेड जोन से आये हैं. जबकि 764 व्यक्ति ग्रीन जोन से आये हैं.

मोडिकल जांच के बाद भेजा गया होम क्वॉरेंटाइन
सभी प्रवासियों की प्रखंडों में बने विशेष शिविर में स्क्रीनिंग की गई और मेडिकल जांच किया गया. वहीं, ग्रीन जोन से आने वाले प्रवासी नागरिकों को शपथ पत्र भरवाकर 14 दिनों तक घर में ही क्वॉरेंटाइन का निर्देश दिया गया. इसके अलावा सभी प्रवासी नागरिकों का निबंधन कराया गया और विशेष वाहन से सभी को उनके घरों तक पहुंचाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.