शिवहर(तरियानी): जिले में लागातार हो रही भारी बारिश और आंधी से लोगों को का जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं, वज्रपात होने से दो लोगों की मौत हो गई. जिला प्रशासन की ओर से दोनों पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि देने की घोषणा की गई है.
मृतकों की पहचान माधोपुर वार्ड नंबर-14 निवासी 55 साल की शिला देवी और छपरा डोरा टोला के वार्ड नंबर-14 के वार्ड सदस्य 65 साल के रामदेव पासवान के रूप में हुई है. दोनों की मौत वज्रपात होने से हो गई. बताया जाता है कि बारिश के दौरान दोनों अपने अपने खेत में धान की रोपनी कर रहे थे.
जल्द से जल्द मुआवजा राशि देने के आदेश
वज्रपात से जिले में दो लोगों की मौत पर डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि वज्रपात से मौत पर सरकार की ओर से मुआवजा राशी दी जाती है. इसीलिए डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा राशि दी जाए.