शिवहर: लोगों को कोरोना से बचाने के लिए स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें मास्क का उपयोग, दो गज की दूरी और कोविड-19 के वैक्सीन को लेकर जानकारी दी गई. प्रशिक्षण के बाद भी स्वयंसेवक लोगों को अलग-अलग इलाकों में जाकर जागरूक करेंगे. इस दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार सिन्हा ने कोरोना के लक्षण, शिकायत और घरेलू उपचार और अस्पताल की सुविधा की भी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना की स्थिति भयावह: 24 घंटे में 84 लोगों की मौत, 13374 नए संक्रमितों की पुष्टि
वहीं, डॉक्टर त्रिलोकी शर्मा ने बताया कि अपने घरों और आसपास की सफाई रखें, पानी अधिक सेवन करें, हाथ को बार-बार साबुन से साफ करें और घर से निकलते समय मास्क पहनना नहीं भूलें. बिना अतिआवश्यक काम के घर से बाहर नहीं निकलें और टीका लगवाएं. इन सभी उपाय से ही कोरोना संक्रमण से बचाव होगा. घबराएं नहीं और अफवाहों से बचें.
बिहार में बुधवार शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण के 13374 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 98,747 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,33, 74 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,62,37,749 सैम्पलों की जांच हुई है.