शिवहर: बिहार सरकार ने गुरुवार 2 नवंबर को बीपीएससी द्वारा चयनित 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया. चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की व्यवस्था राजधानी पटना से लेकर बिहार के सभी जिला मुख्यालय पर की गई थी. पटना के गांधी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के सीधे प्रसारण की भी व्यवस्था की गई थी.
शिविर लगाकर बांटे नियुक्ति पत्रः शिवहर के कलेक्ट्रेट मैदान में गुरुवार को शिविर लगाकर नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. उस दौरान जिला पदाधिकारी पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय, उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता कृष्ण मोहन सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अफाक अहमद एवं अन्य मौजूद रहे.
"अध्यापकों की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका होती है, इसे आप सभी हमेशा याद रखेंगे. बिहार सरकार ने जो जिम्मेदारी आप सभी को दी है उसका निर्वहन अच्छे तरीके से करेंगे. विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाये रखने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है."- पंकज कुमार, जिला पदाधिकारी
कुल 434 शिक्षकों नियुक्ति पत्र मिलाः डीएम ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कुल 434 शिक्षकों नियुक्ति पत्र दिया. नियुक्ति पत्र देते समय जिला पदाधिकारी ने सभी नव नियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं दी. अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि जीवन का संघर्ष बहुत बड़ा होता है. संघर्ष के बिना जीवन नहीं हैं. उन्होंने शिक्षकों से बेहतर ढंग से काम करने की उम्मीद जतायी. इस मौके पर शिक्षकों के चेहरे पर खुशी का माहौल था.
इसे भी पढ़ेंः 'देश ही नहीं ओमान और कतर से आकर भी लोगों ने बिहार में शिक्षक बनना चुना'- नियुक्ति पत्र वितरण में बोले नीतीश
इसे भी पढ़ेंः "बिहार में रोजगार मिल रहा है', खगड़िया के 300 नवनियुक्त शिक्षक पटना रवाना, मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
इसे भी पढ़ेंः Teacher Appointment In Bihar: 'नीतीश अपनी पर्सनैलिटी चमकाने में लगे हैं', हरिभूषण ठाकुर बचौल ने शिक्षक नियुक्ति पर उठाए सवाल
इसे भी पढ़ेंः BPSC आज जारी कर सकता है शिक्षक बहाली के दूसरे चरण की वैकेंसी, कल से अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन