शिवहर: बिहार के शिवहर में प्रखंड कार्यालय पुरनहीया में उस समय हड़कंप मच गया, जब गुरुवार को शिवहर के जिलाधिकारी राम शंकर सीधे प्रखंड कार्यालय पुरनहीया पहुंच गये. इसके साथ उन्होंने आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के केवाईसी का शत प्रतिशत कराने के पदाधिकारियों को आदेश दिया. डीएम ने प्रखंड कार्यालय में विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: शिवहर DM ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, गंदगी देख DC का एक दिन का वेतन काटने का दिया निर्देश
डीएम ने अधिकारियों को दिये कई निर्देश: निरीक्षण क्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ईकेवाईसी 88 फीसद सत्यापन कर लिया गया है. जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, सम्बंधित कृषि सलाहकार को सख्त निर्देश दिया दो दिनों के अंदर मिशन मोड़ में ईकेवाईसी का शत-प्रतिशत सत्यापन कराना सुनिश्चित कराये नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.
प्रधानमंत्री आवास योजना की गई समीक्षा: WPU के निर्माण के समीक्षा क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया गया कि 5 पंचायत में WPU का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. जिसमें 02 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और तीन का कार्य प्रगति पर है. जिसे अविलम्ब पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गयी. समीक्षा में पाया गया कि कुल स्वीकृत 503 में से अभी 433 पूर्ण पाया गया एवं 70 बाकी है.
चावल आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश: प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पूरनहिया को बखार चंडिहा में कैम्प लगाकर विभागीय लक्ष्य के अनुरूप SFC को चावल आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान उपविकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा, निदेशक डीआरडीए अशोक मंडल, जिला योजना पदाधिकारी राकेश कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष उपस्थित रहे.