ETV Bharat / state

Sheohar DM राम शंकर ने कुशहर उच्च विद्यालय का किया निरीक्षण, प्रधानाध्यपक को दिए कई निर्देश - Higher Secondary School Kushar

शिवहर जिलाधिकारी राम शंकर ने जिले के स्कूल का निरीक्षण किया. सबसे पहले उन्होंने राम खेलावन जंगा उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशहर का निरीक्षण किया. जिसके बाद राजकीय मध्य विद्यालय कुशहर का निरीक्षण किया. इश दौरान उन्होंने छात्र और छात्राओं से भी बातचीत की और विद्यालय में मुलभूत सुविधा को लेकर प्रधानाध्यापक को कई निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर..

जिलाधिकारी ने किया स्कूल का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने किया स्कूल का निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 8:28 PM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर जिला पदाधिकारी राम शंकर ने बुधवार को शिवहर प्रखंड के श्री राम खेलावन जंगी उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशहर और राजकीय मध्य विद्यालय, कुशहर का निरीक्षण किया. राम खेलावन जंगी उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुशहर के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि विद्यालय में कुल 19 शिक्षक पदस्थापित हैं. जिसमें 17 शिक्षक उपस्थित पाए गये, 01 शिक्षक अवकाश में और 1 शिक्षक निलम्बित हैं. विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 1209 है. जिसमें आज 152 छात्रायें और 120 छात्र सहित कुल 272 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाए गए.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: BDO ने स्कूली बच्चों को कोविड प्रोटोकॉल की दी जानकारी

जिलाधिकारी ने किया स्कूल का निरीक्षण: जिला पदाधिकारी ने विद्यालय में पढ़ाई की गणवत्ता की जांच की और बच्चों से पढ़ाई के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की. प्रधानाध्यापक ने स्कूल में बेंच-डेस्क की कमी बतायी गई और 100 बेंच-डेस्क की आपूर्ति कराने का अनुरोध किया. जिला पदाधिकारी द्वारा बिजली, पेय-जल, शौचालय का निरीक्षण किया गया और आवश्यक सुधार के लिए निर्देश दिया गया. विद्यालय परिसर में मनरेगा के माध्यम से पौधारोपण और मिट्टी भराई के काम के लिए उप-विकास आयुक्त शिवहर को निर्देश दिया गया. साथ ही विद्यालय में साईकल स्टैंड के निर्माण के सम्बंध में अग्रेतर कार्रवाई के लिए प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया.

स्कूल में मूलभूत सुविधा की कमी: मध्य विद्यालय कुशहर के निरीक्षण क्रम में पाया गया कि विद्यालय में कुल 15 शिक्षक पदस्थापित हैं. जिसमें 11 शिक्षक उपस्थित पाए गये, 3 शिक्षक अवकाश में और 1 शिक्षक विभागीय प्रशिक्षण में हैं. विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 845 है. जिसमें आज कुल 536 छात्र/छात्रायें उपस्थित पाए गए. विद्यालय में बेंच-डेस्क का अभाव पाया गया. विद्यालय के सभी बच्चे फर्श पर बैठकर पढ़ाई कर रहे थे. वहीं फर्श भी टूटा हुआ पाया गया.

जिलाधिकारी ने बच्चों से की बातचीत: जिला पदाधिकारी द्वारा पढ़ाई की गणवत्ता की जांच की गई और बच्चों से पढ़ाई के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई. पीएम पोषण योजना के अंतर्गत भोजन की गणवत्ता की जांच की गई और रसोईया से जानकारी प्राप्त की गई. पीएम पोषण योजना की स्टॉक पंजी और गुणवत्ता पंजी की जांच की गई. जिसमें पाया गया कि स्टॉक पंजी और गुणवत्ता पंजी का संधारण सही ढंग से नहीं किया जा रहा है. जिसका आवश्यक सुधार हेतु निर्देशित किया गया.

प्रधानाध्यापक को दिए निर्देश: डीएम ने प्रधानाध्यापक को पढ़ाई और सफाई पर ज्यादा ध्यान देने का निर्देश दिया. साथ ही बच्चों की उपस्थिति 80 प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा. डीएम ने कहा कि पढ़ाई अच्छी होगी तो बच्चे की उपस्थिति बढ़ेगी. बच्चों की संख्या कम होने पर कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अफाक अहमद, विशेष कार्य पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रागवेंद्र मनी त्रिपाठी, कार्यक्रम पदाधिकारी सुश्री नेहा और सम्बंधित प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक उपस्थित थे.

शिवहर: बिहार के शिवहर जिला पदाधिकारी राम शंकर ने बुधवार को शिवहर प्रखंड के श्री राम खेलावन जंगी उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशहर और राजकीय मध्य विद्यालय, कुशहर का निरीक्षण किया. राम खेलावन जंगी उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुशहर के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि विद्यालय में कुल 19 शिक्षक पदस्थापित हैं. जिसमें 17 शिक्षक उपस्थित पाए गये, 01 शिक्षक अवकाश में और 1 शिक्षक निलम्बित हैं. विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 1209 है. जिसमें आज 152 छात्रायें और 120 छात्र सहित कुल 272 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाए गए.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: BDO ने स्कूली बच्चों को कोविड प्रोटोकॉल की दी जानकारी

जिलाधिकारी ने किया स्कूल का निरीक्षण: जिला पदाधिकारी ने विद्यालय में पढ़ाई की गणवत्ता की जांच की और बच्चों से पढ़ाई के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की. प्रधानाध्यापक ने स्कूल में बेंच-डेस्क की कमी बतायी गई और 100 बेंच-डेस्क की आपूर्ति कराने का अनुरोध किया. जिला पदाधिकारी द्वारा बिजली, पेय-जल, शौचालय का निरीक्षण किया गया और आवश्यक सुधार के लिए निर्देश दिया गया. विद्यालय परिसर में मनरेगा के माध्यम से पौधारोपण और मिट्टी भराई के काम के लिए उप-विकास आयुक्त शिवहर को निर्देश दिया गया. साथ ही विद्यालय में साईकल स्टैंड के निर्माण के सम्बंध में अग्रेतर कार्रवाई के लिए प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया.

स्कूल में मूलभूत सुविधा की कमी: मध्य विद्यालय कुशहर के निरीक्षण क्रम में पाया गया कि विद्यालय में कुल 15 शिक्षक पदस्थापित हैं. जिसमें 11 शिक्षक उपस्थित पाए गये, 3 शिक्षक अवकाश में और 1 शिक्षक विभागीय प्रशिक्षण में हैं. विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 845 है. जिसमें आज कुल 536 छात्र/छात्रायें उपस्थित पाए गए. विद्यालय में बेंच-डेस्क का अभाव पाया गया. विद्यालय के सभी बच्चे फर्श पर बैठकर पढ़ाई कर रहे थे. वहीं फर्श भी टूटा हुआ पाया गया.

जिलाधिकारी ने बच्चों से की बातचीत: जिला पदाधिकारी द्वारा पढ़ाई की गणवत्ता की जांच की गई और बच्चों से पढ़ाई के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई. पीएम पोषण योजना के अंतर्गत भोजन की गणवत्ता की जांच की गई और रसोईया से जानकारी प्राप्त की गई. पीएम पोषण योजना की स्टॉक पंजी और गुणवत्ता पंजी की जांच की गई. जिसमें पाया गया कि स्टॉक पंजी और गुणवत्ता पंजी का संधारण सही ढंग से नहीं किया जा रहा है. जिसका आवश्यक सुधार हेतु निर्देशित किया गया.

प्रधानाध्यापक को दिए निर्देश: डीएम ने प्रधानाध्यापक को पढ़ाई और सफाई पर ज्यादा ध्यान देने का निर्देश दिया. साथ ही बच्चों की उपस्थिति 80 प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा. डीएम ने कहा कि पढ़ाई अच्छी होगी तो बच्चे की उपस्थिति बढ़ेगी. बच्चों की संख्या कम होने पर कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अफाक अहमद, विशेष कार्य पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रागवेंद्र मनी त्रिपाठी, कार्यक्रम पदाधिकारी सुश्री नेहा और सम्बंधित प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.