शिवहर: बिहार के शिवहर जिले में श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार का दौरा होने वाला है. इसको लेकर डीएम सज्जन राजशेखर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक (Sheohar DM held review meeting) की गई. बैठक का आयोजन समाहरणालय के सभाकक्ष में किया गया. जिसमें बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से संबंधित मामलों पर चर्चा हुई.
यह भी पढ़ें: लखीसराय में स्वास्थ्य विभाग ने की बैठक, डीएम ने दिए कई दिशा निर्देश
इस दौरान जिलाधिकारी ने श्रम अधीक्षक और श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को दस दिनों में दस हजार श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए हैं. बैठक में ई-श्रम कार्ड, पेंशन श्रम योगी योजना और मानधन योजना की भी समीक्षा की गई. साथ ही बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से संबंधित अन्य योजनाओं को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए.
श्रम अधीक्षक रणवीर रंजन ने बताया कि श्रमिकों के निबंधन एवं इससे संबंधित लाभुकों को योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाना है. उन्होंने बताया कि श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार योजनाओं की जानकरी देने आ रहे हैं. इस दौरान वे गांधी नगर भवन में श्रमिकों को संबोधित करेंगे और योजनाओं के बारे में बताएंगे. बैठक में डीडीसी विनोद दुहन, एसडीएम इस्तेयाक अली अंसारी एवं डीपीआरओ कुमार विवेकानंद सहित कई अधिकारी-पदाधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी, DM-SSP ने पुलिस अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP