शिवहर: बिहार में समाधान यात्रा (Samadhan Yatra In Bihar) के दूसरे दिन सीएम नीतीश कुमार शिवहर से अपनी यात्रा जारी (Samadhan Yatra in Sheohar) रखेंगे. शिवहर में सीएम नीतीश बसहिया वार्ड में आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. पिपराही प्रखंड के बसहिया वार्ड नंबर-11 में इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- बगहा में इंजीनियर की भूमिका में दिखे CM नीतीश, अधिकारियों को दिए कटाव से बचाव के अचूक टिप्स
इंजीनियरिंग कॉलेज का करेंगे उद्घाटन: पिपराही प्रखंड के मोहनपुर पंचायत में ही सीएम नीतीश कुमार गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज का शुभारंभ भी करेंगे. इसके निर्माण में 82 करोड़ रुपए की लागत आई थी. सीएम नीतीश इसी भवन का उद्घाटन करने के उपरान्त सीतामढ़ी जिले की ओर यात्रा लेकर निकल जाएंगे.
शिवहर से सीतामढ़ी रवाना होंगे मुख्यमंत्री: सीएम के शिवहर और सीतामढ़ी (Samadhan Yatra in Sitamarhi) आगमन को लेकर सुरक्षा व्यस्था पुख्ता रखी गई है. जिन गांवों में सीएम नीतीश पहुंचेंगे, लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे वहां पहले से ही प्रशासनिक अमला डंटा हुआ है. शिवहर यात्रा के दौरान बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री सुमित कुमार सिंह समेत तमाम पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
5 जनवरी से बगहा से शुरू हुई है समाधान यात्रा: गौरतलब है कि सीएम नीतीश ने अपनी यात्रा की शुरूआत बगहा के दरुआबारी गांव से की है. सीएम नीतीश ने पहले दिन ही ये क्लियर कर दिया कि वो समाधान यात्रा के बाद देश की यात्रा पर भी निकलेंगे. सीएम नीतीश की समाधान यात्रा पर विपक्ष भी हमलावर है, तो वहीं, सत्ता पक्ष के दल भी कुछ कम सियासी तीर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में सीएम नीतीश के सामने दोहरी चुनौती है.
बगहा में कटाव की समस्या का किया समाधान: बगहा में गंडक नदी से कटाव की समस्या को सुनकर सीएम नीतीश ने नदी के कटाव क्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरान सीएम नीतीश इंजीनियर की भूमिका में नजर आए. उन्होंने इससे निपटने के लिए अफसरों को इसके लिए अचूक टिप्स दिए.