शिवहर: बिहार के शिवहर में एक स्कूल में अचानक छत गिर गई. इस हादसे में कक्षा में पढ़ रहे दो छात्र जख्मी हो गए. यह घटना जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव की है. यहां वार्ड संख्या दो में स्थित मिडिल स्कूल में स्कूल की छत गिर गई. इससे क्लास रूम में पढ़ रहे दो छात्र जख्मी हो गये. घटना के संबंध में प्रभारी हेडमास्टर दिनेश कुमार ने बताया कि आम दिनों की तरह छात्र क्लास रूम में पढ़ रहे थे. इसी दौरान छत का प्लास्टर गिरना शुरू हो गया.
ये भी पढ़ेंः शिवहरः मवेशी का चारा काटने वाली मशीन से गई युवक की जान
भागते-भागते बच्चों के ऊपर गिर गया प्लास्टरः छत का प्लास्टर गिरना जैसे ही शुरू हुआ. बच्चे क्लास रूम से भागने लगे. फिर भी दो छात्र के ऊपर प्लास्टर गिर गया और दोनों जख्मी हो गये. घटना की सूचना तत्काल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुणा कुमारी को दी गई. सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्कूल पहुंची और दोनों बच्चों को अपने साथ सदर अस्पताल ले गई. वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया.
पांच माह हुई थी स्कूल भवन की मरम्मतः घटना के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि पांच माह पूर्व ही पंचायत के 15वें वित्त आयोग मद से तकरीबन पांच लाख की राशि से स्कूल की मरम्मत कराई गई थी. फिर भी ऐसी घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है. घटना की जांच के लिए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शिक्षा विभाग के नेतृत्व चार सदस्यीय समिति गठित की गई है, जो जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करेंगे. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आगे कहा कि दोनों जख्मी छात्र के परिजनों के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. दोनों छात्र खतरे से बाहर हैं. उम्मीद है कि दोनों जल्द स्वस्थ्य हो जायेंगे.