शिवहर: देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस खतरनाक वायरस के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस और मास्क को अहम हथियार माना गया. लेकिन जिले में राजद कार्यकर्ताओं ने नियमों को ताक पर रख दिया और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. ज्यादातर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तो मास्क भी नहीं पहन रखा था.ऐसे में कोरोना संक्रमण को रोकना काफी मुश्किल हो सकता है.
जिला प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने अनावश्यक घर से ना निकलने और मास्क पहने की अपील अपील कर रहा हैं. वहीं, सरकारी नियमों को ताक पर रखकर करीब 3 दर्जन कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में जुटे. इसके बाद पार्टी के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई.
युवा आरजेडी का किया गया विस्तार
राजद कार्यालय में युवा नेता नवनीत कुमार झा, राजद जिला युवा अध्यक्ष विनोद राय, नगर अध्यक्ष अशरफ अली, युवा उपाध्यक्ष तारिक सिद्दीकी, पूर्व छात्र अध्यक्ष चन्दन गुप्ता, छात्र अध्यक्ष राजन कुमार, छात्र प्रधान महासचिव अभिषेक राज की मौजूदगी में छात्र राजद कमिटी का विस्तार किया गया. युवा राजद के पदाधिकारियों की नियुक्ति से विधानसभा चुनाव में फायदा मिलेगा. नवनियुक्त छात्र आरजेडी कमेटी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आरजेडी के युवा नेता नवनीत कुमार झा ने कहा है कि आप लोगों के आने से पार्टी मजबूत हुई है और इसका फायदा सीधे विधानसभा चुनाव में आरजेडी प्रत्याशी को मिलेगा.