शिवहर: बिहार के कई जेलों में एक बार फिर से रविवार अहले सुबह छापेमारी की गई. होली से पहले कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने के लिए जेलों को सर्च किया गया. छापेमारी के दौरान जेल से आपत्तिजनक सामान मिलने की सूचना है. पिछले 18 दिनों में प्रदेश में दूसरी बार जेलों में छापेमारी की गई. इससे पहले 24 फरवरी को प्रदेश के विभिन्न जेलों में सर्च अभियान चलाया गया था.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय मंडल कारा में छापेमारी, पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई आपत्तिजनक सामान
सारण: सारण मंडल कारा में एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया, इस दौरान जेल से 50 ग्राम गांजा, एक मोबाइल और कैंची बरामद की गई. एसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि डीएम के आदेश पर ये कार्रवाई की गई.
शिवहर: जिले में जिलाधिकारी सज्जन आर (Sheohar DM Sajjan R) के निर्देश पर एसडीएम के नेतृत्व में मंडल कारा में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान जेल के सभी वार्डों की तलाशी ली गई. लेकिन किसी भी वार्ड से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया. छापेमारी अभियान में 60 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को लगाया गया था. वहीं एसडीएम ने जेल की व्यवस्था को लेकर जेल अधीक्षक की सराहना की.
खगड़िया: मंडल कारा खगड़िया में भी प्रशासन ने छापेमारी की.
शिवहर एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी: छापेमारी टीम की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे ने की. छापेमारी के दौरान पुरुष और महिला वार्डों की तलाशी ली गई. हालांकि, किसी भी वार्ड से कोई भी आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी नहीं हुई. एसडीएम ने जेल अधीक्षक को कारा की व्यवस्था को लेकर उनके कार्यों को सराहा और आगे भी इसी व्यवस्था को बनाये रखने का निर्देश दिया.
शिवहर मंडल कारा में नहीं मिला आपत्तिजनक सामान: छापेमारी में शिवहर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरी कटसरी और कार्यपालक दंडाधिकारी लाल देवराम शामिल थे. जेल की तलाशी को लेकर 60 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को लगाया गया था. हालांकि, कारा में किसी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री बरामद नहीं हुई. वहीं जेल में बागवानी और साफ-सफाई की व्यवस्था देख कर अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने खुशी जाहिर की.
ये भी पढ़ें- छपरा मंडल कारा के बैरक में बरामद हुआ मोबाइल और चार्जर, छापेमारी में खुलासा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP