शिवहरः नगर परिषद शिवहर में लोगों ने गंदगी और जल जमाव के खिलाफ धरना (Sheohar Nagar Parishad) दिया. धरने पर बैठे वार्ड संख्या 14 के निवासियों ने बताया कि जलजमाव से कई तरह की परेशानियां हो रही है. इसके बारे में कई बार लिखित और मौखिक शिकायत के बाद भी समस्या का निदान नहीं निकला गया. कोरोना का संक्रमण धीरे धीरे बढ़ रहा है, लेकिन वार्ड में जलजमाव पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लोगों ने बताया कि मजबूरी में कोरोना संकट के बीच प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- बिहार में 7.5 गुना तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पटना में सबसे अधिक एक्टिव केस
नगर परिषद कार्यालय परिसर में प्रदर्शन के दौरान वार्ड संख्या 14 के एक नागरिक ने बताया कि पानी निकासी नहीं होने से कई मोहल्लों में स्थिति नारकिय हो गई है. आवागमन कई साल से से बाधित है. सड़क पर कीचड़ होने से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. नगर परिषद कार्यालय में दर्जनों बार आवेदन दिया गया. हर बार समस्या को हल कराने की बात कही जाती है, लेकिन समस्या को हल नहीं किया जाता है.
यह भी पढ़ें- आयुर्वेद का बढ़ा क्रेज: बड़ी संख्या में दूर-दराज से इलाज कराने पटना अस्पताल पहुंच रहे हैं मरीज
मोहल्ले को एक अन्य निवासी ने बताया कि इस समस्या के निदान के लिए डीएम से भी अनुरोध किया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. मोहल्ले में 6 फीट चौड़ी गली है, जिसका उपयोग हम लोग पूरे मोहल्ले वाले आवागमन के रूप में करते हैं. गली में बरसों से पानी लगा रहता है. मजबूरी में निजी तौर पर सफाई एवं पानी निकासी खुद करते रहे हैं.
कार्यपालक पदाधिकारी राम आशीष तिवारी ने कहा कि अभी कोरोना काल है. स्थिति सुधार होने पर स्थल का जायजा लिया जायेगा. इसके बाद पानी निकासी की व्यवस्था की जाएगी. सड़क चौड़ीकरण एवं नाले का निर्माण कराया जायेगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP