शिवहर: जिले में 18 वर्ष से ऊपर या 18 वर्ष के व्यक्तियों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए जिला स्तर पर वैक्सीनेशन कोषांग का गठन किया गया है. राज्य सरकार से आदेश प्राप्त होने के उपरांत टीकाकरण कराया जाएगा.
डीएम ने कहा है कि वेंटीलेटर को क्रियाशील करने के लिए सिविल सर्जन को एक एक्सपोर्ट मैन पावर नियोजन करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में 20 बेड की व्यवस्था करते हुए सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन सिस्टम वेंडर के माध्यम से स्थापित करने का निर्देश दिया गया है.
डीएम ने दिए ये प्रमुख निर्देश:
- कोविड केयर सेंटर डायट गर्ल्स हॉस्टल में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने, साफ-सफाई और मरीजों के मनोरंजन के लिए टीवी सेट लगाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया. साथ ही औषधियों के निगरानी और अनुश्रवण के लिए दल गठित किया गया है.
- राज्य सरकार के निर्देश पर लगाए गए प्रतिबंधों के अनुपालन के लिए जिले में धारा 144, 5 मई 2021 से 15 मई 2021 तक लागू किया गया है. धारा 144 के अनुपालन के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
- बैंक, दवा दुकानों, किराना दुकानों और अन्य आवश्यक सामग्री संबंधी दुकानों में कोविंड के दिशा निर्देशों के अनुपालन हेतु आदेश निर्गत किया गया है.
- ई-पास निर्गत करने के लिए कोषांग का गठन किया गया है. ई-पास हेतु आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है. किसी भी परेशानी के लिए बनाये गये हेल्पलाइन सेंटर से निदान नहीं होने पर जिला प्रशासन को सूचना दी जा सकती है.