शिवहर: जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय पंडित रघुनाथ झा की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान भाजपा नेताओं द्वारा स्वर्गीय रघुनाथ झा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. वहीं, इस अवसर पर भाजपा नेता राकेश जाने के द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया.
रघुनाथ झा के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा सीतामढ़ी और शिवहर जिले के नहीं पूरे बिहार के चाहेतें थे. उनके लोकप्रियता का ही परिणाम था कि मध्यम वर्ग से आने के बाद भी उन्होंने मुखिया से लेकर केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय किया. हम लोगों को जरूरत है कि स्वर्गीय पंडित रघुनाथ झा के बताए गए पद चिन्हों पर चले.'- रघुनाथ झा, भाजपा नेता
ये भी पढ़ें - JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा- पूरे 5 साल चलेगी नीतीश सरकार
गरीबों को बांटे जाएंगे कंबल
बता दें कि रघुनाथ झा की पुण्यतिथि को लेकर जिले में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है. वहीं, आगामी 15 जनवरी को सीतामढ़ी सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा और गरीब गुरुओं के बीच कंबल बांटे जाएंगे.