शिवहरः बिहार के शिवहर में बीते महीने पूर्व मुखिया सुबोध राय की हत्या (Former Mukhiya Subodh Rai) के बाद उनके परिवार से मिलने पहुंचे एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) ने कहा कि बिहार में हर रोज हत्या और लूट की बड़ी वारदात हो रही है. अपराधी जब चाहे किसी की भी हत्या कर देते हैं, बिहार में टार्गेट किलिंग चल रही हैं और अनुसूचित जाति को चिन्हित कर मारा जा रहा. उन्होंने कहा ये भी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के गृह मंत्री भी हैं, उसके बावजूद यह स्थिति है.
ये भी पढ़ेंः शिवहर में मुखिया पति की गोली मारकर हत्या, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे सुबोध राय
"बिहार में हर रोज मौत का तांडव रचा जाता है, ये दर्शाता है कि किस तरह से बिहार में अपराधी और अपराध बेलगाम है. अनुसूचित जाति को चिन्हित कर मारा जा रहा. पूरे प्रदेश में अपराधियों का कब्जा है. संयोग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बिहार के गृह मंत्री भी हैं, लेकिन लापरवाही उनकी देख लीजिए कि आए दिन बिहार में हत्याएं होती हैं लेकिन गिरफ्तारी के नाम पर निल बटे सन्नाटा. बड़ी से बड़ी हत्या हो जाती है और पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करती है. मैं मुख्यमंत्री के पास भी बढ़ते अपराध के बारे में लिखित शिकायत दर्ज करूंगा"- चिराग पासवान,सांसद
ये भी पढ़ेंः पटना में अपराधी बेलगाम! दो लोगों की गोली मारकर हत्या से सनसनी
'शिवहर जेल से रची गई थी हत्या की साजिश': दरअसल, चिराग पासवान शिवहर जिले के रेजमा और रामवन गांव में सहोदर भाई और पूर्व मुखिया सुबोध राय की हत्या के बाद उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे. जहां उन्होंने पूर्व मुखिया के चलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि पुलिस ने दोहरे हत्या कांड में पीड़ित परिवार द्वारा नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी तो की लेकिन असली शूटर और साजिशकर्ता को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. चिराग ने ये भी कहा कि दोनों भाई के हत्या की साजिश शिवहर जेल से रची गई थी. वहीं, एक सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि अभी हम किसी गठबंधन में नहीं हैं.