शिवहर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए एसडीएम मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी ने खुद सड़कों पर उतरकर मास्क जांच की. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बगैर मास्क के घर से बाहर ना निकलें.
ये भी पढ़ें..'सुशासन' वाले सिस्टम से सवाल, आखिर 15 साल में क्यों नहीं बदला बिहार?
बिना मास्क वालों का काटा गया चालान
एसडीएम ने नगर के जीरो माइल चौक, राजस्थान चौक और रजिस्ट्री चौक सहित कई स्थानों पर सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. मास्क चेकिंग के दौरान दर्जनों लोगों का चालान भी काटा गया. मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को एसडीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि अगली बार बिना मास्क पहने दिखे तो जेल की हवा खानी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें..NMCH का हाल बेहाल, परिजनों का आरोप- इलाज के बिना दम तोड़ रहे मरीज
लगातार चल रहा सघन जांच अभियान
कोरोना संक्रमण को कम करने की कवायद में जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर जुट गया है. दूसरी तरफ आलम ये है कि लोग बेखौफ होकर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का उल्लंघन करने में लगे हैं. वहीं, प्रशासन लगातार सघन जांच अभियान चला रहा है. मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, नगर थानाध्यक्ष रधुनाथ प्रसाद और दीपक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
गौरतलब है कि जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसे लेकर एसडीएम लोगों के बीच जागरुकता लाने के लिए खुद मोर्चा संभाले हुए हैं.