शिवहर: बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आवाह्न पर जिले के प्रखंड से लेकर जिला स्तरीय सभी कार्यलयों में कार्यरत कार्यपालक सहायक मंगलवार से सामूहिक हड़ताल पर चले गये हैं. जिस कारण पंचायत से लेकर समाहरणालय तक के सभी कार्यालय में कार्य बाधित हो गया है.
झूठे वादे से परेशान
कार्यपालक सहायक के मीडिया प्रभारी चंदन जायसवाल ने कहा कि जिले में कार्यरत 250 कार्यपालक सहायक राज्य सरकार के झूठे वादे से परेशान हैं. सरकार संघ की मांगों को नजर अंदाज कर रही है.
जब तक सरकार कार्यपालक सहायकों को नियमित करने, सरकारी कर्मी की तरह अन्य सुविधा और उच्च स्तरीय समिति की सिफारिश पूरी नहीं करेगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगा.
शोषण कर रही सरकार
चंदन जायसवाल ने कहा कि अल्प मानदेय देकर सरकार कार्यपालक सहायकों का वर्षों से शोषण कर रही है. यह अन्याय अब बर्दाश्त के काबिल नहीं है. मांग पूरी होने तक लड़ाई जारी रहेगी. इस मौके पर राहुल कुमार, कृष्ण कुमार और दयाशंकर सहित कई कर्मी उपस्थित रहे.