शिवहर: यूक्रेन में फंसे छात्रों को विदेश से भारत वापस लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. विदेशों में भारतीय दूतावास के अधिकारी अलग-अलग माध्यम से छात्रों की वतन वापसी में मदद कर रहे हैं. वहीं शिवहर डीएम सज्जन राजशेखर ने समाहरणालय में प्रेस वार्ता (DM Sajjan Rajasekhar PC In Sheohar) कर यूक्रेन में फंसे बच्चों के अभिभावकों और परिवार के सदस्यों को सरकार की ओर किये जा रहे प्रयास के बारे में जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- तिरंगे की ताकत: बोले बिहार लौटे तुषार- तिरंगा झंडा देख रूस-यूक्रेन की सेना ने दिया रास्ता
शिवहर में खुला जिला कंट्रोल रूमः डीएम ने बताया है कि यूक्रेन और उसके आसपास के शहरों में फंसे छात्रों को देश वापस लाने के लिए लगातार प्रयास जारी है. यूक्रेन दूतावास, भारतीय विदेश मंत्रालय, पटना में पहले से हेल्प लाइन काम कर रहा है. इसके अलावा शिवहर जिला प्रशासन की ओर से भी कंट्रोल रूम काम कर रहा है. कंट्रोल रूम के नंबर 06222-577060/61 पर यूक्रेन संकट में फंसे लोगों की मदद के लिए संपर्क कर सकते हैं.
यूक्रेन से वापस शिवहर पहुंचे प्रभात रंजनः शिवहर डीएम ने बताया कि जिले के सभी छात्रों को देश वापस लाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. शिवहर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी राजकुमार प्रसाद के पुत्र प्रभात रंजन शिवहर वापस आ चुके हैं. बेरिया पिपराही निवासी शिवांगी रंजन (पिता सत्येंद्र प्रसाद सिंह), मरहल्ला तरियानी निवासी चंदन कुमार गुप्ता (पिता दिनेश प्रसाद गुप्ता), हरनाही निवासी अंकित कुमार (पिता उमाशंकर प्रसाद सिंह) और भटहा श्यामपुर निवासी सुधांशु रंजन यूक्रेन में वर्तमान में फंसे हुए हैं. डीएम ने बताया कि इन सबों के वतन वापसी के लिए प्रयास जारी है.
यूक्रेन के खार्किव में फंसी शिवांगी के घर पहुंचे डीएमः शिवांगी के बारे में डीएम ने बताया कि यूक्रेन के खार्किव में शिवांगी फंसी हुई हैं. खार्किव में यूक्रेन का हमला तेज हो गया है, उनके परिजन काफी डरे हुए थे, इसलिए शिवांगी के घर जाकर मैंने स्वयं उनके माता-पिता से मुलाकात की है. उनकी बेटी सुरक्षित है. मौके से शिवांगी से वीडियो कॉल पर बात भी हुई. शिवांगी ने अपना वीडियो भी शेयर किया है. जल्द ही शिवांगी की वतन वापसी होगी. डीएम ने दोहराया कि किसी भी अभिभावक को बच्चों से संपर्क में या इस संबंध में कोई परेशानी हो तो वे कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे बच्चों के परिजनों से वैशाली DM ने की मुलाकात, 33 छात्रों की सकुशल वापसी का दिया आश्वासन
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP