शिवहर: डीएम अवनीश कुमार सिंह और एसपी संतोष कुमार ने मंगलवार को बागमती नदी के दायां तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने पहले दोस्तीया गांव में हो रहे कटाव का निरीक्षण किया. साथ ही कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल को कटाव निरोधी कार्य के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बांध का निरीक्षण
डीएम और एसपी ने पिपराही, रतनपुर, गोपेगढ़, सुरगाही, मोतनाजे, कोठियां, महादेवा, खोठ्ठा और तरियानी छपरा गांव के पास बने 22 किलोमीटर से 47 किलोमीटर के बांध का निरीक्षण किया. इस दौरान रेनकट, सुरंग, ढाला और गड्ढे को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का आदेश दिया.
कटाव को रोकने का आदेश
इस मामले में शिवहर डीएम अवनीश कुमार ने बताया कि बागमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए तटबंध का निरीक्षण किया गया है. दोस्तीया गांव के पास हो रहे कटाव को जल्द से जल्द रोकने का आदेश दिया गया है. साथ ही कई अन्य गांव में बने तटबंध का निरीक्षण कर उसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने का दिशा-निर्देश दिया गया है. ताकि जलस्तर में बढ़ोतरी होने के बाद किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न ना हो.