ETV Bharat / state

शिवहर में डीएम ने की धान की कटाई, क्राॅप कटिंग का जिले में शुभारंभ - DM harvested paddy in Sheohar

शिवहर में जिलाधिकारी ने धान की फसल काटकर (DM harvested paddy in Sheohar ) क्राॅप कटिंग की शुरुआत कर दी है. उन्होंने शिवहर के प्रखंड के कुशहर पंचायत में क्राॅप कटिंग की. पढ़ें पूरी खबर..

शिवहर में डीएम ने की धान की कटाई
शिवहर में डीएम ने की धान की कटाई
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 2:34 PM IST

शिवहरः बिहार के शिवहर में क्राॅप कटिंग की शुरुआत (Crop cutting started in Sheohar) हो गई है. जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने शिवहर प्रखंड के कुशहर पंचायत के राम अवतार रामदेव महाविद्यालय कॉलेज के नजदीक धान की क्रॉप कटिंग की शुरुआत की. जिला पदाधिकारी ने बताया कि क्रॉप कटिंग के माध्यम से पंचायत, प्रखंड एवं जिला का धान उत्पादन की सूची प्राप्त होती है, जो राज्य सरकार को उपलब्ध कराया जाता है. इसके आधार पर किसानों को मिलने वाले लाभ दिये जाते हैं. जिले को औसतन उत्पादन की जानकारी प्राप्त होती है.

ये भी पढ़ेंः शेखपुरा: CO की मौजूदगी मे धान फसल की हुई क्रॉप कटिंग

कई पदाधिकारी मौके पर थे मौजूदः मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ,अंचल अधिकारी अजय श्रीवास्तव, जिला कृषि पदाधिकारी कमलेश कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शंभूनाथ शाह, राजस्व अधिकारी गणेश पासवान, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कोऑपरेटिव सहकारिता पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

काटी गई फसल का कराया जाएगा वजनः जिला संख्याकि के पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी को क्राॅप कटिंग के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि इसके उत्पादन नीति से फसल सहायता का लाभ किसानों को मिलता है. डीएम ने 10 / 5 एरिया धान का फसल काटा. इसका वजन कराया जायेगा. इससे प्रती एकड़ वजन का पता चल पायेगा. कुशहर पंचायत के किसान रूप देवराय पिता स्वर्गीय राम प्रसाद राय के जमीन पर धान फसल का क्रॉप कटिंग की गई.

शिवहरः बिहार के शिवहर में क्राॅप कटिंग की शुरुआत (Crop cutting started in Sheohar) हो गई है. जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने शिवहर प्रखंड के कुशहर पंचायत के राम अवतार रामदेव महाविद्यालय कॉलेज के नजदीक धान की क्रॉप कटिंग की शुरुआत की. जिला पदाधिकारी ने बताया कि क्रॉप कटिंग के माध्यम से पंचायत, प्रखंड एवं जिला का धान उत्पादन की सूची प्राप्त होती है, जो राज्य सरकार को उपलब्ध कराया जाता है. इसके आधार पर किसानों को मिलने वाले लाभ दिये जाते हैं. जिले को औसतन उत्पादन की जानकारी प्राप्त होती है.

ये भी पढ़ेंः शेखपुरा: CO की मौजूदगी मे धान फसल की हुई क्रॉप कटिंग

कई पदाधिकारी मौके पर थे मौजूदः मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ,अंचल अधिकारी अजय श्रीवास्तव, जिला कृषि पदाधिकारी कमलेश कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शंभूनाथ शाह, राजस्व अधिकारी गणेश पासवान, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कोऑपरेटिव सहकारिता पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

काटी गई फसल का कराया जाएगा वजनः जिला संख्याकि के पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी को क्राॅप कटिंग के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि इसके उत्पादन नीति से फसल सहायता का लाभ किसानों को मिलता है. डीएम ने 10 / 5 एरिया धान का फसल काटा. इसका वजन कराया जायेगा. इससे प्रती एकड़ वजन का पता चल पायेगा. कुशहर पंचायत के किसान रूप देवराय पिता स्वर्गीय राम प्रसाद राय के जमीन पर धान फसल का क्रॉप कटिंग की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.