शिवहर: जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम अवनीश कुमार सिंह जहां अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर रहे हैं. वहीं डीएम के निर्देश के बाद मतदाता जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
मतदाता जागरुकता अभियान
पिपराही प्रखंड में स्वीप कोषांग अंतर्गत उप विकास आयुक्त बारिश खान ने प्रखंड के लोगों के बीच मतदाता जागरुकता अभियान चलाया. वहीं उप विकास आयुक्त ने प्रखंड के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड के लोग अपने मत का प्रयोग अवश्य करें. उनके ही मत से सरकार बनती है.
घर में रहने की अपील
मतदाता जागरुकता अभियान के दौरान उप विकास आयुक्त बारिश खान ने प्रखंड के लोगों को कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर अपील करते हुए कहा कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर लोग अनावश्यक अपने घरों से ना निकलें.
मास्क का उपयोग जरूरी
उप विकास आयुक्त ने कहा कि घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें. साथ ही लोगों से बात करते हुए 2 गज की दूरी अवश्य बनाएं. तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं.