ETV Bharat / state

Sheohar Crime: अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, लोडेड आर्म्स के साथ गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

शिवहर में तीन अपराधी गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव से तीनों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

शिवहर में तीन अपराधी गिरफ्तार
शिवहर में तीन अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 8:12 PM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर में अपराध के योजना बनाते तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार और कई अन्य सामान बरामद किये हैं. तीनों श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव में किसी बड़ी वारदात से अंजाम देने के लिए जुटे थे. तभी पुलिस ने तीनों को अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Sheohar Crime News: कुख्यात नितेश सिंह ने कहा.. 'पुलिस प्रशासन सहयोग कर रही है'

दो लोडेड पिस्टल बरामद: घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोसाईपुर गांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर अपराधी एकत्रित होकर प्लानिंग कर रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों से दो लोडेड पिस्टल, दो कारतूस, एक कांटेदार फाइटर एवं एक बाइक बरामद किया गया.


तीनों को भेजा जेल: उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान सत्यम कुमार, शिवम कुमार ग्राम गोसाइपुर, थाना श्यामपुर और रूपेश कुमार उर्फ गोलू उपाध्याय ग्राम शाहपुर थाना नगर थाना शिवहर के रूप में हुई है. तीनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ की गई. पूछताछ के आधार पर इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.


"तीनों अपराधियों के आपराधिक मामलों का पता लगाया जा रहा है. रूपेश कुमार उर्फ गोलू पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. सत्यम और शिवम के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है." -अनिल कुमार, एसडीपीओ

शिवहर: बिहार के शिवहर में अपराध के योजना बनाते तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार और कई अन्य सामान बरामद किये हैं. तीनों श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव में किसी बड़ी वारदात से अंजाम देने के लिए जुटे थे. तभी पुलिस ने तीनों को अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Sheohar Crime News: कुख्यात नितेश सिंह ने कहा.. 'पुलिस प्रशासन सहयोग कर रही है'

दो लोडेड पिस्टल बरामद: घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोसाईपुर गांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर अपराधी एकत्रित होकर प्लानिंग कर रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों से दो लोडेड पिस्टल, दो कारतूस, एक कांटेदार फाइटर एवं एक बाइक बरामद किया गया.


तीनों को भेजा जेल: उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान सत्यम कुमार, शिवम कुमार ग्राम गोसाइपुर, थाना श्यामपुर और रूपेश कुमार उर्फ गोलू उपाध्याय ग्राम शाहपुर थाना नगर थाना शिवहर के रूप में हुई है. तीनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ की गई. पूछताछ के आधार पर इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.


"तीनों अपराधियों के आपराधिक मामलों का पता लगाया जा रहा है. रूपेश कुमार उर्फ गोलू पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. सत्यम और शिवम के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है." -अनिल कुमार, एसडीपीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.