शिवहर: बिहार के शिवहर में बंग्लादेशी युवक को पुलिस ने पकड़ा (Bangladeshi youth arrested in Sheohar) है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने यह कार्रवाई तरीयानी थाना पुलिस क्षेत्र के मुंशी चौक पर की. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष कमलेश कुमार की. उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह में गुप्त सूचना मिली थी कि मुंशी चौक पर एक संदिग्ध युवक घूम रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मुंशी चौक से उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ेंः देश को नुकसान पहुंचा रहे बांग्लादेशी घुसपैठिएः बीजेपी सांसद रमा देवी
कई कागजात बरामदः प्रारंभिक पूछताछ में सही जानकारी नहीं दी. पूछताछ पर उसने अपना नाम आकाश विश्वास, पिता अनादि विश्वास, ग्राम पंछोर, थाना रीगा, जिला सीतामढ़ी बताया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास दो दो आधार कार्ड मिला. एक में सीतामढ़ी का पता तो दूसरे में नाम नृपेंदर बाला, पिता आनादी बाला, ग्राम बुजीबाला, थाना नरीकेल बरियां, जिला जिनाईदाह, देश बंग्लादेश लिखा मिला.
कोर्ट मैरिज का कागजात बरामदः इसके अलावा ई-श्रम कार्ड और भारत निर्वाचन आयोग का वोटर कार्ड मिला है, जिसमें रीगा का पता है. इसके अलावा चांदनी कुमारी के साथ सीतामढ़ी न्यायालय में कोर्ट मैरिज का कागजात भी मिला है. विभिन्न कंपनियों के मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि युवक मनियारी बजार में जयशंकर के मकान में रहता है.
क्लीनिक खोल कर व्यवसायः पूछताछ उसने बताया कि वह मूल निवासी बांग्लादेश का है. अवैध रूप से भारत की सीमा में प्रवेश किया और फर्जी तरीके से आधार कार्ड बना कर चोरी छिपे सीतामढ़ी रहकर बंगाली चांदनी के साथ क्लीनिक खोल कर व्यवसाय कर रहा था. पहचान छिपाने के लिए चांदनी कुमारी पिता विनोद राम ग्राम पंछोर थाना रीगा जिला सीतामढ़ी से शादी कर लिया था. 2022 में अपना पहचान पत्र और बैंक खाता खुलवा कर रहने लगा था.
"सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक घूम रहा है. इसी सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. तलाशी में फर्जी दस्तावेज मिला है. पूछताछ में उसने कबूल किया है कि वह बंग्लादेश का रहने वाला है. यहां फर्जी तरीके से रह रहा था. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है." -कमलेश कुमार. थानाध्यक्ष, तरीयानी थाना