शिवहर: शिवहर जिले के नगर थाना क्षेत्र के एक गांव से संदिग्ध पक्षी बरामद किया गया है. इस पक्षी के पंख के ऊपरी हिस्से में पीठ पर एक कैमरा लगा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
मामले के संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बरामद पक्षी दिखने में बाज की तरह लग रहा है. इस पक्षी को देखकर चिकनौटा गांव में अन्य पक्षी शोर मचा रहे थे. तब इस संदिग्ध पक्षी पर ग्रामीणों की नजर गई. पक्षी के नीचे आने के बाद लोगों को उसके शरीर पर कुछ संदिग्ध वस्तु लगी दिखाई पड़ी. गांव के लोगों ने किसी तरह पक्षी को पकड़कर थाने को सुपुर्द कर दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
नगर थाना के प्रभारी सुदामा राय ने बताया कि संदिग्ध पक्षी की पीठ पर कैमरा बंधा हुआ मिला है. पक्षी को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है. कैमरा से लैस कथित बाज के विषय में जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा. पुलिस कैमरे की जांच में जुटी है. फिलहाल, इस क्षेत्र में संदिग्ध पक्षी की बरामदगी के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.