शिवहर: बिहार सरकार के खनन मंत्री जनक राम (Mining Minister Janak Ram) ने सीतामढ़ी जाने के क्रम में शिवहर के सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी और संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को हमेशा तत्पर रहना होगा.
इसे भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट के मंत्री का PA गिरफ्तार, गोपालगंज से उठा ले गई दिल्ली पुलिस
जनक राम ने कहा कि एनडीए गठबंधन राज्य और देश में अच्छा काम कर रहा है. कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचाने में अपना कर्तव्य पूरा करें.
इसे भी पढ़ें: बिहार में सोने और खनिज का भंडार, अर्थव्यवस्था को लगने वाले हैं पंख
वहीं जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पाण्डेय ने मंत्री से खनन विभाग के द्वारा किसान के अपने खेत से मिट्टी ले जाने पर विभाग और पुलिस के द्वारा चालान काटने की जानकारी दी. जिस पर मंत्री ने विभाग के पदाधिकारी से कहा कि किसान को परेशान करने की जरूरत नहीं है. जो लोग अवैध कारोबार करते हैं, उन पर कार्रवाई करें. किसान कारोबारी नहीं है.
इसे भी पढ़ें: LIVE VIDEO: 'गैंग्स ऑफ भोजपुर'! अवैध बालू खनन में ठांय-ठांय चली गोलियां.. फायरिंग में 2 की मौत
भाजपा जिला पदाधिकारियों ने मंत्री जनक राम को फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राम कृपाल शर्मा सहित कई नेता मौदूद थे.
इसे भी पढ़ें: जमुई में स्वर्ण भंडार मिलने से खनन मंत्री उत्साहित, बालू की महंगाई पर बोले- 'काफी हद तक परेशानियों को किया दूर'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP