शिवहर: जिले में अपराधियों ने लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. हथियार से लैस अपराधी यूको बैंक में 32 लाख 36 हजार की लूट की है. अपराधियों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर सारे रुपये लूट लिए.
जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय के नगर थाना के वॉर्ड नंबर 15 के यूको बैंक में चोरी हुई है. जहां छह की संख्या में अपराधी हथियार लेकर बैंक में घुस गए. इसके बाद बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर 32 लाख से अधिक की राशि लूट ली.
-
मीडिया के सवाल पर भड़के नीतीश, बोले- क्या सिर्फ पटना के कुछ मोहल्लों में बाढ़ आई है? https://t.co/B1Q0A5k8ZF
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) October 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मीडिया के सवाल पर भड़के नीतीश, बोले- क्या सिर्फ पटना के कुछ मोहल्लों में बाढ़ आई है? https://t.co/B1Q0A5k8ZF
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) October 1, 2019मीडिया के सवाल पर भड़के नीतीश, बोले- क्या सिर्फ पटना के कुछ मोहल्लों में बाढ़ आई है? https://t.co/B1Q0A5k8ZF
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) October 1, 2019
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद बैंक कर्मचारियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके तुरंत बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुची. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी की मदद से इस घटना की छानबीन कर रही है और अपराधियों को पहचानने की कोशिश कर रही है.