शिवहर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कोर्ट वारंटी, फरार आरोपी, शराब कारोबारी और शराब सेवन करने वाले लोगों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्र में चलाया गया.
21 अभियुक्तों की गिरफ्तारी
एसपी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत कुल 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इसमें मध निषेद कांड में 08 और अन्य शीर्ष कांड में 13 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है.
अपराधियों को दिया जा रहा संदेश
एसपी ने आगे कहा कि सी-ड्राइव अभियान से जहां एक ओर अपराधियों और शराब करोबारियों को जेल भेजकर अपराधियों को साफ संदेश दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर आगामी विधानसभा निर्वाचन 2020 को देखते हुए बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण और अपराध नियंत्रण किया जा रहा है. सी-ड्राइव का यह चौथा चरण है. वहीं आगे का चरण भी जारी रहेगा. सभी थानाध्यक्ष इस विशेष अभियान में अपना दायित्व पूरा कर रहे हैं और आगे भी करेंगे.