छपरा: जिले में अपराधियो के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला सोनपुर प्रखंड अंतर्गत नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी बुजुर्ग का है. शनिवार की शाम अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी बुजुर्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, मृतक की पहचान सीतलपुर सिवाना के रहने वाले 27 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर लोगों ने सड़क जामकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोग इस घटना को आपसी विवाद से जोड़कर देख रहे हैं.