ETV Bharat / state

छपरा: बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

रिविलगंज थाना क्षेत्र के छपरा-मांझी नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं और घटनास्थल पर यह पुलिस पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं.

सड़क हादसा
सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 5:30 AM IST

सारण (छपरा): रिविलगंज थाना क्षेत्र के छपरा-मांझी नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मौके पर उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी, लेकिन बाइक के आधार पर उसकी पहचान की गई. मृतक झरीमन मांझी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगाई डीह गांव का निवासी बताया गया है.

पढ़ें:वैशाली: तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार को कुचला, पिता-पुत्र की मौत

ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
मृतक की पहचान कर स्थानीय लोगों ने उसके परिजनों को तत्काल सूचना दी गई. रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला गांव में ट्रैक्टर चालक का काम करता था. मुबारकपुर गांव निवासी जितेंद्र मांझी उसके रिश्तेदार है और शनिवार उनके यहां शादी समारोह था. जिसमें शामिल होने के लिए वह बाइक से जा रहा था. इस दौरान छपरा से मांझी की तरफ जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल डाला. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

मुआवजा देने की मांग
घटना की सूचना पाकर मौके पर रिविलगंज थाना प्रभारी किशोरी चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचे. आक्रोशित स्थानीय नागरिकों ने छपरा-मांझी नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है. जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गई. घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं.

वहीं, आक्रोशित लोगों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं और घटनास्थल पर यह पुलिस पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं.

सारण (छपरा): रिविलगंज थाना क्षेत्र के छपरा-मांझी नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मौके पर उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी, लेकिन बाइक के आधार पर उसकी पहचान की गई. मृतक झरीमन मांझी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगाई डीह गांव का निवासी बताया गया है.

पढ़ें:वैशाली: तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार को कुचला, पिता-पुत्र की मौत

ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
मृतक की पहचान कर स्थानीय लोगों ने उसके परिजनों को तत्काल सूचना दी गई. रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला गांव में ट्रैक्टर चालक का काम करता था. मुबारकपुर गांव निवासी जितेंद्र मांझी उसके रिश्तेदार है और शनिवार उनके यहां शादी समारोह था. जिसमें शामिल होने के लिए वह बाइक से जा रहा था. इस दौरान छपरा से मांझी की तरफ जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल डाला. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

मुआवजा देने की मांग
घटना की सूचना पाकर मौके पर रिविलगंज थाना प्रभारी किशोरी चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचे. आक्रोशित स्थानीय नागरिकों ने छपरा-मांझी नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है. जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गई. घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं.

वहीं, आक्रोशित लोगों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं और घटनास्थल पर यह पुलिस पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.