ETV Bharat / state

सारणः संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत, 5 दिनों से था लापता - saran latest news

एक युवक 5 दिनों से घर से लापता था. जिसके बाद गांव के ही स्कूल में जख्मी हालत में मिला. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. घटना के बारे में तरह-तरह की बात कही जा रही है.

सारण
सारण
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 8:29 AM IST

सारण(छपरा): जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मेढूका में पांच दिनों से घर से गायब युवक जख्मी हालत में गांव के ही स्कूल में मिला. जिसकी अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई. मृतक बैद्यनाथ साह का 32 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र साह बताया जाता है. युवक की मौत की सूचना के बाद घर में मातम पसर गया. उसकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना के संबंध में मृतक के भाई सुरेंद्र साह ने बताया है कि पांच दिन पहले उसका भाई घर से गायब हो गया था. अंदेशा है कि उसकी कुछ लोगों ने बुरी तरह पिटाई की है. फिर स्कूल के कमरे में छोड़ दिया है. चोट ज्यादा होने के कारण वह चल फिर नहीं सक रहा था और स्कूल में ही भूखे-प्यासे कई दिनों तक पड़ा रहा.

5 दिनों से था लापता
परिजन युवक की खोजबीन में जुटे थे. लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था. 5 दिन बाद स्कूल के कमरे होने की सूचना मिली. जिसके बाद उसे रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया गया. जहां से सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. वहां जाने के क्रम में ही उसने दम तोड़ दिया.

एक तरफ जहां परिजन युवक की मौत का कारण पिटाई बता रहे हैं. वहीं शव पर जख्म के निशान नहीं होने के कारण पुलिस पिटाई की बात को इंकार कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक के शव पर कोई भी दाग या जख्म नहीं देखा गया है. गायब युवक गांव के ही एक स्कूल के कमरे में पड़ा रहा और उसकी जानकारी किसी को नहीं लगी. यह भी जांच का विषय है.

मामले में नहीं हुई है प्राथमिकी
मामले की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ अजय कुमार मौके पर पहुंचे पूरे घटना क्रम की जानकारी ली. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. अभी तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. घटना को लेकर कई तरह की चर्चा की जा रहे हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो एक सप्ताह पूर्व युवक के साथ गांव के ही कुछ लोगो ने मारपीट की थी. मारपीट के बाद से वह से गायब हो गया था. मामले को उस मारपीट से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

सारण(छपरा): जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मेढूका में पांच दिनों से घर से गायब युवक जख्मी हालत में गांव के ही स्कूल में मिला. जिसकी अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई. मृतक बैद्यनाथ साह का 32 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र साह बताया जाता है. युवक की मौत की सूचना के बाद घर में मातम पसर गया. उसकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना के संबंध में मृतक के भाई सुरेंद्र साह ने बताया है कि पांच दिन पहले उसका भाई घर से गायब हो गया था. अंदेशा है कि उसकी कुछ लोगों ने बुरी तरह पिटाई की है. फिर स्कूल के कमरे में छोड़ दिया है. चोट ज्यादा होने के कारण वह चल फिर नहीं सक रहा था और स्कूल में ही भूखे-प्यासे कई दिनों तक पड़ा रहा.

5 दिनों से था लापता
परिजन युवक की खोजबीन में जुटे थे. लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था. 5 दिन बाद स्कूल के कमरे होने की सूचना मिली. जिसके बाद उसे रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया गया. जहां से सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. वहां जाने के क्रम में ही उसने दम तोड़ दिया.

एक तरफ जहां परिजन युवक की मौत का कारण पिटाई बता रहे हैं. वहीं शव पर जख्म के निशान नहीं होने के कारण पुलिस पिटाई की बात को इंकार कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक के शव पर कोई भी दाग या जख्म नहीं देखा गया है. गायब युवक गांव के ही एक स्कूल के कमरे में पड़ा रहा और उसकी जानकारी किसी को नहीं लगी. यह भी जांच का विषय है.

मामले में नहीं हुई है प्राथमिकी
मामले की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ अजय कुमार मौके पर पहुंचे पूरे घटना क्रम की जानकारी ली. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. अभी तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. घटना को लेकर कई तरह की चर्चा की जा रहे हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो एक सप्ताह पूर्व युवक के साथ गांव के ही कुछ लोगो ने मारपीट की थी. मारपीट के बाद से वह से गायब हो गया था. मामले को उस मारपीट से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.