सारण: जिले में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी. घटना जिले के तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव के पास की बताई जा रही है. मृतक की पहचान चैनपुर पोखरा गांव निवासी दीना नाथ महतो के 20 वर्षीय बेटे पवन कुमार के रूप में की गई है. वहीं, गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला मृतक के घर में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, पुलिस मामले के जांच में जुट गई है.
अनियंत्रित स्कार्पियो ने मारी बाइक को टक्कर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक पवन बाइक से अपने गांव चैनपुर पोखरा से तरैया की तरफ जा रहा था. तभी तरैया गांव से कुछ ही दूरी पर दूसरी तरफ से आ रही बेकाबू स्कार्पियों ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे पवन गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए पहले प्राथमिक अस्पताल मशरक में भर्ती करवाया गया. जहां उसके हालत को बिगड़ता देख स्थानीय डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में उसकी मौत उपचार के दौरान हो गई.
मुआवजे को लेकर परिजनों ने किया सड़क जाम
वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, जब मृतक का शव शनिवार को उसके पैतृक गांव आया तो गुस्साए परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे के मांग को लेकर एसएच-90 पर शव रख कर सड़क जाम कर दिया.जिस कारण सड़क के दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. वहीं, जाम की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मानमनौव्वल के बाद जाम को छुड़ाया. जिससे यातायात फिर से बहाल हो सका.