छपरा (बनियापुर): सूखे सेमल की डाल गिरने से बनियापुर मुख्य बाजार में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. पेड़ की डाल से दबकर घटना स्थल पर ही एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक सहाजितपुर थानाक्षेत्र के हाफीजपुर निवासी भूषण उपाध्याय का पुत्र संतोष उपाध्याय बताया जाता है. वह बनियापुर में ही एक दांत के डॉक्टर के पास कंपाउंडर का काम करता था.
ये भी पढ़ें- बिहार में बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर पिता और चाचा पर चाकू से हमला
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस युवक को रेफरल अस्पताल बनियापुर लायी. जहां, डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि युवक रोज की तरह शनिवार को भी ड्यूटी के लिए निकल रहा था. वह बाइक से जैसे ही सूखे सेमल के नीचे पहुंचा, तभी अचानक पेड़ का बड़ा डाल उसके ऊपर आ गिरा. घटना की जानकारी पर मृतक की मां सहित दर्जनों ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए.
मुकदमा दर्ज करने की मांग
युवक को मृत देख परिजनों में कोहराम मच गया. युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों में घटना को लेकर काफी नाराजगी थी. स्थानीय लोगों ने घटना का जिम्मेवार वन विभाग को बताया है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग भी की है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि एनएच 331 से सटे मुख्य बाजार में यह सूखा पेड़ वर्षों से है. कई बार सूखे पेड़ की डाल टूटकर गिरने से लोग जख्मी हुए हैं. पांच दिनों पूर्व भी इसी पेड़ की डाल गिरने से तीन दुकान क्षतिग्रस्त हो गए थे. तीन लोग चोटिल भी हुए थे.