ETV Bharat / state

आज से शुरू होगा विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला, डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन - सुशील मोदी

सोनपुर मेले के इवेंट मैनेजर टुनटुन सिंह ने बताया कि रविवार को संध्या 6 बजे बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी विश्व प्रसिद्ध सोनपुर हरिहर क्षेत्र पशु मेला का शुभारंभ करेंगे. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने समारोह स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट पर है.

sonepur fair
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 4:01 AM IST

Updated : Nov 10, 2019, 8:30 AM IST

सारण: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर हरिहर क्षेत्र पशु मेला का शुभारंभ रविवार को संध्या 6 बजे बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी करेंगे. शनिवार को मेला परिसर में बने उद्घाटन समारोह स्थल की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव, सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने उद्घाटन समारोह स्थल का निरीक्षण किया था.

sonepur fair
आकर्षक ढंग से सजाया गया द्वार

हाईटेक ढंग से बनाया गया समारोह स्थल
सोनपुर मेले के इवेंट मैनेजर टुनटुन सिंह ने बताया कि समारोह स्थल को वाटरप्रूफ बनाया गया है. इसमें सुरक्षा के लिहाज से दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. यहां एक वीआईपी गेट के अलावा दो और मुख्य गेट होंगे. इस भव्य समारोह स्थल को हाईटेक ढंग से बनाया गया है. स्टेज के सामने बैठने के लिये वीआईपी लोगों के लिये खास सोफे लगवाए गए हैं.

sonepur fair
सोनपुर मेला

पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल देंगी प्रस्तुति
स्टेज के दाहिने साइड में पत्रकार दीर्घा बनाई गई है. वहीं, महिलाएं और पुरुष वर्ग के दर्शक के बैठने के लिये भी इंतजाम किया गया है. इस बार आमंत्रित सदस्य के लिये इंतजाम हैं. मेले के उद्घाटन के बाद पुराने जमाने की पार्श्व गायिका अनुराधा पोंडवाल अपनी मोहक आवाज से उपस्थित हजारों श्रोताओं का मनोरंजन करेंगी.

sonepur fair
सोनपुर मेला

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगी शाम
इवेंट मैनेजर की मानें तो 32 दिनों तक चलने वाले इस मेले में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है. इसमें रियलिटी शो से लेकर नामचीन गायक, गायिका और कलाकार शिरकत करेंगे. पूरे मेले का शांतिपूर्ण ढंग से निष्पादन के लिये सारण जिला प्रशासन कवायदें पूरी करने में जुट गया है. पर्यटन विभाग के आलाधिकारियों द्वारा समय-समय पर आकर निरीक्षण किया जाएगा.

सोनपुर मेले की शुरुआत

अलर्ट पर प्रशासन
मेले के उद्घाटन के एक दिन बाद से प्रदेश भर से लाखों की संख्या में भक्त-श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाएगा. दूसरे दिन 12 नवम्बर को सुबह गंगा स्नान कर फिर मेला घूमने का दौर शुरू होगा. प्रशासन के लिये यह बड़ी चुनौती होगी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मसले पर आए निर्णय को लेकर भी प्रशासन अलर्ट पर रहेगा. अफवाह फैलाने वालों पर सादे ड्रेस में तैनात पुलिस की नजरें रहेंगी.

मेले में जानवरों सहित कई आकर्षक सामान उपलब्ध
कुल मिलाकर 32 दिनों तक चलने वाले इस मेले को बेहतर ढंग से निष्पादित करने के लिये प्रशासन की कोशिशें जारी हैं. मेले परिसर में सांप-संपेरे, आधा दर्जन प्रकार का झूला, सैकड़ों घोड़े, गाय, बैल, एक हाथी सहित बनफूल, हिमताज, हिमगंगे, मीना बाजार, छोटे-बड़े होटले सजने लगे हैं.

सारण: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर हरिहर क्षेत्र पशु मेला का शुभारंभ रविवार को संध्या 6 बजे बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी करेंगे. शनिवार को मेला परिसर में बने उद्घाटन समारोह स्थल की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव, सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने उद्घाटन समारोह स्थल का निरीक्षण किया था.

sonepur fair
आकर्षक ढंग से सजाया गया द्वार

हाईटेक ढंग से बनाया गया समारोह स्थल
सोनपुर मेले के इवेंट मैनेजर टुनटुन सिंह ने बताया कि समारोह स्थल को वाटरप्रूफ बनाया गया है. इसमें सुरक्षा के लिहाज से दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. यहां एक वीआईपी गेट के अलावा दो और मुख्य गेट होंगे. इस भव्य समारोह स्थल को हाईटेक ढंग से बनाया गया है. स्टेज के सामने बैठने के लिये वीआईपी लोगों के लिये खास सोफे लगवाए गए हैं.

sonepur fair
सोनपुर मेला

पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल देंगी प्रस्तुति
स्टेज के दाहिने साइड में पत्रकार दीर्घा बनाई गई है. वहीं, महिलाएं और पुरुष वर्ग के दर्शक के बैठने के लिये भी इंतजाम किया गया है. इस बार आमंत्रित सदस्य के लिये इंतजाम हैं. मेले के उद्घाटन के बाद पुराने जमाने की पार्श्व गायिका अनुराधा पोंडवाल अपनी मोहक आवाज से उपस्थित हजारों श्रोताओं का मनोरंजन करेंगी.

sonepur fair
सोनपुर मेला

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगी शाम
इवेंट मैनेजर की मानें तो 32 दिनों तक चलने वाले इस मेले में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है. इसमें रियलिटी शो से लेकर नामचीन गायक, गायिका और कलाकार शिरकत करेंगे. पूरे मेले का शांतिपूर्ण ढंग से निष्पादन के लिये सारण जिला प्रशासन कवायदें पूरी करने में जुट गया है. पर्यटन विभाग के आलाधिकारियों द्वारा समय-समय पर आकर निरीक्षण किया जाएगा.

सोनपुर मेले की शुरुआत

अलर्ट पर प्रशासन
मेले के उद्घाटन के एक दिन बाद से प्रदेश भर से लाखों की संख्या में भक्त-श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाएगा. दूसरे दिन 12 नवम्बर को सुबह गंगा स्नान कर फिर मेला घूमने का दौर शुरू होगा. प्रशासन के लिये यह बड़ी चुनौती होगी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मसले पर आए निर्णय को लेकर भी प्रशासन अलर्ट पर रहेगा. अफवाह फैलाने वालों पर सादे ड्रेस में तैनात पुलिस की नजरें रहेंगी.

मेले में जानवरों सहित कई आकर्षक सामान उपलब्ध
कुल मिलाकर 32 दिनों तक चलने वाले इस मेले को बेहतर ढंग से निष्पादित करने के लिये प्रशासन की कोशिशें जारी हैं. मेले परिसर में सांप-संपेरे, आधा दर्जन प्रकार का झूला, सैकड़ों घोड़े, गाय, बैल, एक हाथी सहित बनफूल, हिमताज, हिमगंगे, मीना बाजार, छोटे-बड़े होटले सजने लगे हैं.

Intro:लोकेशन: वैशाली ।
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

विश्व प्रसिद्ध सोंनपुर हरिहर क्षेत्र पशु मेला का शुभारंभ कल दिन रविवार को संध्या छः बजे बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी करेंगे। शनिवार को मेला परिसर में बने उद्घाटन समारोह स्थल की तैयारी पूरी कर ली ग़यी हैं ।



Body:: सोंनपुर का विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र पशु मेला का उद्घाटन कल दिन रविवार के संध्या छः बजे प्रदेश के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी करेंगे ।शनिवार को उद्घाटन समारोह स्थल का निरीक्षण करने पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव, सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने किया ।

इस बाबत etv भारत ने इसका पड़ताल किया । तो तैयारी लगभग पूरी देखी गयी। सोंनपुर मेला का इवेंट मैनेजर टुनटुन सिंह ने बताया कि समारोह स्थल को वाटर प्रुभ से बनाया गया हैं। इसमें सुरक्षा की लिहाजा से दर्जनों सीसीटीवी लगाए गए हैं। उन्होंने आगें बताया कि यहा एक वीआईपी गेट के अलावे दो और मुख्य गेट होंगे। मालूम हो कि इस भव्य सनरोह स्थल को हाईटेक ढंग से बनाया गया हैं। स्टेज के सामने बैठने के लिये वीआईपी लोगों के लिये खास सोफे लगवाए गए हैं। स्टेज के दाहिने साइड में पत्रकार दीर्घा बनाया गया हैं। वही महिलाएँ और पुरुष वर्ग के दर्शक के बैठने के लिये भी इंतजाम किया गया हैं। इस बार आमंत्रित सदस्य के लिये इंतजाम हैं।

मेला का उद्घाटन के बाद गुजरे जमाने की पार्श्व गायिका अनुराधा पोंडवाल अपनी मोहक आवाज से उपस्थित हजारों श्रोताओं को मनोरंजन करेंगी। इवेंट मैनेजर की मानें तो 32 दिनों तक चलने वाले इस मेले में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ हैं। इसमें रियलिटी शो से लेकर नामचीन गायक, गायिका और कलाकार शिरकत करेंगे ।

पूरे मेले को शांतिपूर्ण ढंग से निष्पादन के लिये सारण जिला प्रशासन अपनी पूरी कवायदें में जुट गयीं हैं। पर्यटन विभाग के आलाधिकारियों द्वारा समय समय पर आकर निरीक्षण करते देखा जा रहा हैं।

मेले के उद्घाटन के एक दिन बाद से प्रदेश भर से लाखों की संख्या में भग्क्त - श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाएगा ।दूसरे दिन 12 नवम्बर को सुबह सुबह गंगा स्नान कर फिर मेला घूमने के लिये दौर शुरू होंगे ।प्रशासन के लिये यह बड़ी चुनोती होंगी ।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मसले पर आई निर्णय को लेकर भी प्रशासन एलर्ट रहेंगी। अफवाह फैलाने से लेकर किसी बात की बतंगड़ बनाने वाले को सादी ड्रेस में तैनात महिला और पुरुष पुलिस की नजरें रहेंगी ।

कुल मिला जुलाकर 32 दिनों तक चलने वाले इस मेले को बेहतर ढंग से निष्पादन के लिये भी प्रशासन की कोशिश होंगी ।

मेले परिसर में सांप - सपेरे , आधा दर्जन प्रकार का झूला, सैकड़ों घोड़े, इतना ही संख्या में गाय, बैल, एक हाथी सहित बनफूल, हिमताज, हिमगंगे , मीना बाजार, छोटी बड़ी होटले सजने लगी हैं।


Conclusion:अब इंतजार की घड़ियां समाप्त होने वाली हैं। तो आप भी इस विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला का आनंद लेने पहुँचिये।

स्टोरी विजुअल्स से हैं।

टिक टिक विथ इवेंट मैनेजर सोंनपुर मेला
संवाददाता, राजीव कुमार श्रीवास्तवा, वैशाली ।
Last Updated : Nov 10, 2019, 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.