ETV Bharat / state

छपरा: 3 महिलाओं को ऑल्टो ने रौंदा, मौत के बाद घर में मातम

महिलाएं घर से निकल कर सड़क पार कर रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही ऑल्टो रौंदते हुए निकल गई.

घटनास्थल पर पहुंचे लोग
author img

By

Published : May 25, 2019, 3:19 PM IST

छपराः शादी के बाद चौठारी की रस्म करने जा रही तीन महिलाओं को अनियंत्रित ऑल्टो ने कुचल दिया. स्थानीय लोगों ने तीनों महिलाओं को नगरा पीएचसी में भर्ती कराया. स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही तीनों ने दम तोड़ दिया.

चौठारी करने जा रही थीं महिलाएं
ये दर्दनाक घटना नगरा ओपी के आरवां कोठी गांव के पास चेतन छपरा स्टेट हाइवे की है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि नगरा ओपी क्षेत्र के आरवां गांव की महिलाओं का एक समूह शादी समारोह के बाद चौठारी करने जा रहा था. तभी नगरा बाजार की ओर से अनियंत्रित ऑल्टो कार ने रौंदते हुए तीनों महिलाओं को मौत की नींद सुला दिया.

अस्पताल में मृतक और जानकारी देते डॉक्टर

परिवार में छाई मायूसी
घटना के बाद गांव और घर में मातम छा गया है. वहीं, जहां कुछ देर पहले शादी की खुशी में चौठारी करने जा रही महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं. वहीं एक साथ तीन महिलाओं की मौत के बाद पूरे परिवार में मायूसी छा गई है. लोगों ने बताया कि महिलाओं का समूह चौठारी करने घर से निकल कर सड़क पार ही रहा था कि अचानक तेज रफ्तार से आ रही ऑल्टो कार उन्हें रौंदते हुए चेतन छपरा की ओर निकल गया.

इकठ्ठा हो गई भीड़
मृतकों में नगरा ओपी के आरवां गांव निवासी लुल्लाही साह की 70 वर्षीय पत्नी बेदामो देवी, श्रवण साह की 36 वर्षीय पत्नी रीता देवी व शिवनाथ साह की 62 वर्षीय पत्नी रामपति देवी शामिल है. सड़क दुर्घटना होने के कारण गांव में अफरा-तफरी का माहौल है और घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई हैं.

छपराः शादी के बाद चौठारी की रस्म करने जा रही तीन महिलाओं को अनियंत्रित ऑल्टो ने कुचल दिया. स्थानीय लोगों ने तीनों महिलाओं को नगरा पीएचसी में भर्ती कराया. स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही तीनों ने दम तोड़ दिया.

चौठारी करने जा रही थीं महिलाएं
ये दर्दनाक घटना नगरा ओपी के आरवां कोठी गांव के पास चेतन छपरा स्टेट हाइवे की है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि नगरा ओपी क्षेत्र के आरवां गांव की महिलाओं का एक समूह शादी समारोह के बाद चौठारी करने जा रहा था. तभी नगरा बाजार की ओर से अनियंत्रित ऑल्टो कार ने रौंदते हुए तीनों महिलाओं को मौत की नींद सुला दिया.

अस्पताल में मृतक और जानकारी देते डॉक्टर

परिवार में छाई मायूसी
घटना के बाद गांव और घर में मातम छा गया है. वहीं, जहां कुछ देर पहले शादी की खुशी में चौठारी करने जा रही महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं. वहीं एक साथ तीन महिलाओं की मौत के बाद पूरे परिवार में मायूसी छा गई है. लोगों ने बताया कि महिलाओं का समूह चौठारी करने घर से निकल कर सड़क पार ही रहा था कि अचानक तेज रफ्तार से आ रही ऑल्टो कार उन्हें रौंदते हुए चेतन छपरा की ओर निकल गया.

इकठ्ठा हो गई भीड़
मृतकों में नगरा ओपी के आरवां गांव निवासी लुल्लाही साह की 70 वर्षीय पत्नी बेदामो देवी, श्रवण साह की 36 वर्षीय पत्नी रीता देवी व शिवनाथ साह की 62 वर्षीय पत्नी रामपति देवी शामिल है. सड़क दुर्घटना होने के कारण गांव में अफरा-तफरी का माहौल है और घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई हैं.

Intro:MOJO KIT NUMBER:-577
SLUG:-ROAD ACCIDENT
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/SARAN/BIHAR

Anchor:-शादी के बाद रश्म अदायगी को लेकर चौठारी करने गई महिलाओं को अनियंत्रित ऑल्टो कार ने रौंदते हुए तीन महिलाओं को कुचल दिया और फरार हो गया, स्थानीय लोगों ने तीनों महिलाओं को घायलावस्था में नगरा पीएचसी लाये लेकिन स्थिति नाजुक होने के कारण सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया, हालांकि बीच रास्ते में ही तीनों महिलाओं ने दम तोड़ दीया. घटना नगरा ओपी के आरवां कोठी गांव के समीप की हैं जो नगरा चेतन छपरा स्टेट हाइवे की हैं.





Body:घटना के सम्बंध में बताया जाता हैं कि नगरा ओपी क्षेत्र के आरवां गांव की महिलाओं का एक समूह शादी समारोह के बाद रश्म अदायगी के लिए चौठारी करने जा रही थी तभी नगरा बाजार की ओर से अनियंत्रित ऑल्टो कार ने रौंदते हुए तीनों महिलाओं को मौत की नींद सुला दिया.

घटना के बाद गांव व घर में मातम छा गया है वही जहां कुछ देर पहले शादी की ख़ुशी में चौठारी करने जा रही महिलाएं मंगल गीत गा रही थी वहीं एक साथ तीन महिलाओं की मौत के बाद मातम पसरा गया है और शादी के बाद ख़ुशी का उल्लास गायब हो गया हैं.

मृतकों में नगरा ओपी के आरवां गांव निवासी लुल्लाही साह की 70 वर्षीय पत्नी बेदामो देवी, श्रवण साह की 36 वर्षीय पत्नी रीता देवी व शिवनाथ साह के 62 वर्षीय पत्नी रामपति देवी शामिल है.

byte:-डॉ राम इकबाल प्रसाद, चिकित्सक, सदर अस्पताल, छपरा


Conclusion:घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिलाओं का झुंड
चौठारी करने घर से निकल कर सड़क पार कर ही रही थी कि अचानक तेज रफ्तार से आ रही ऑल्टो कार ने महिलाओं को रौंदते हुए चेतन छपरा की फरार हो गया.

तीनों महिलाओं की मौत सड़क दुर्घटना में होने के कारण गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया हैं और घटना स्थल पर काफ़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.