छपरा: बिहार के छपरा में महिला की हत्या (Murder of Woman in Chapra) का मामला सामने आया है. घटना मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का है जहां जमीन विवाद में पड़ोसियों ने महिला पर धारदार हथियार से वार कर उसे घायल कर दिया. परिजनों ने महिला को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचा जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस की माने तो मुबारकपुर गांव निवासी रामप्रवेश यादव का पूर्व से ही अपने पड़ोसी से भूमि सम्बंधित विवाद चल रहा था.
पढ़ें-Double Murder in Chapra: जमीन विवाद में पिता-पुत्र की हत्या.. तीन लोग घायल
महिला की इस हरक्त पर पड़ोसियों को आया गुस्सा: रविवार को रामप्रवेश यादव की 45 वर्षीय पत्नी सविता देवी विवादित भूमि पर कचरा फेंकने गई थी. जिसे देखकर कर पड़ोसी का गुस्सा फूट पड़ा. देखते ही देखते पड़ोसियों ने वाद-विवाद के बाद घातक हथियार से सविता देवी पर हमला कर दिया. इस दौरान सविता देवी के ससुर के उपर भी घातक हथियार से हमला किया गया. इस घटना में सविता देवी और उसके ससुर घायल हो गए.
ससुर का चल रहा है इलाज: घटना के बाद परिजन इलाज के लिए महिला और उसके ससुर को सदर अस्पताल छपरा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने सविता देवी को मृत घोषित कर दिया. घायल ससुर का इलाज सदर अस्पताल छपरा में किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
पढ़ें-छपरा में जमीन के विवाद में गोलीबारी, एक की मौत.. आधा दर्जन घायल