छपरा: जिले के बनियापुर, धवरी पंचायत के नजीबा गांव में एक 35 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र हड़कंप मच गया है. महिला एक वर्ष से आईजीएमएस पटना में कैंसर का ईलाज करा रही थी. वह पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में ही थी. हालात में सुधार के बाद परिजन उसे बीते 28 अप्रैल को बाइक से घर ले आए थे. इसी बीच कोरोना पॉजिटिव रिजल्ट की सूचना अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी गई है. वहीं पूरे घटनाक्रम में अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही भी सामने आई है.
महिला के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जिले में यह आंकड़ा 8 पर पहुंच गया है. सातवां संक्रमित मरीज सोनपुर का है. सूचना के बाद पुलिस ने गांव की सभी मुख्य और उससे जुड़ी सभी सड़कों को सील कर दिया है. मुख्य सड़क से किसी के भी गुजरने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद गांव के तीन किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं सात किलोमीटर तक के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है. कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी निजी व सार्वजनिक प्रतिष्ठान को अगले आदेश तक पूर्णतया बन्द करने का भी आदेश दिया गया है. वहीं कंटेनमेंट जोन के अंदर जाने अथवा पलायन करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की बात भी कही गई है.
अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का आरोप
संक्रमित महिला के पति ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. महिला के पति ने बताया है कि तीन दिन पहले ही वह पत्नी को आईजीएमएस में पुनर्परीक्षण के लिए ले गए थे. यदि जांच के लिए सैंपल लिया गया तो उसे अस्पताल में ही ठहरने की सलाह क्यो नहीं दी गई. जब महिला घर लौट गई तब जांच में कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी गई है. इधर, महिला एवं उसके पति को एनएमसीएच भेजा गया है. जबकि परिवार के आठ सदस्यों को कवॉरंटाइन सेंटर छपरा भेजा गया गया है. घर के सभी सदस्यों का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस महिला की ट्रेवल हिस्ट्री जानने में जूटी है.